लोकसभा में एक सवाल का जवाब देते हुए केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि लोन रिकवरी के लिए बाउंसर, मसल मैन का प्रयोग गैर कानूनी है. सरकार द्वारा किसी तरह का अप्रूवल नहीं दिया गया है. दरअसल, तृणमूल कांग्रेस के सांसद सुदीप बंदोपाध्याय ने पूछा था कि लोन रिकवरी के लिए बाउंसर, मसल मैन का प्रयोग होता है, क्या ये सरकार द्वारा अप्रूव है? मंत्री अनुराग ठाकुर ने सवाल का जवाब देते हुए इसे गैर-कानूनी बताया.
बता दें कि लोन वसूलना बैंकों और सरकार के लिए एक बड़ी चुनौती बना हुआ है. बड़ी मछलियों से लेकर ग्रामीण स्तर तक लोन वसूलना मुश्किल बना हुआ है. ऐसे हालात में कई जगह से लोन उगाही के लिए बल प्रयोग के केस भी सामने आते रहे हैं.
हाल ही में यूपी के लखीमपुर से एक खबर आई थी जिसमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से लोन वसूली के नाम पर गुंडागर्दी की बात सामने आई थी. लोगों ने बाकायदा पुलिस को लिखित शिकायत दी थी कि बैंक वाले लोन वसूली के नाम पर गुंडागर्दी कर रहे हैं. यहां तक कि कर्ज लेने वालों के साथ मारपीट तक के आरोप लगे थे.
For latest update on mobile SMS