चीन से जारी सीमा विवाद के बीच लद्दाख से भारतीय जनता पार्टी के सांसद जमयांग सेरिंग नामग्याल ने सीमाई इलाके का दौरा किया. पैंगोंग झील इलाके के आसपास सीमाई गांवों में तीन दिन का दौरा करने के बाद लौटे सांसद नामग्याल ने बताया कि कैसे चीन ने बॉर्डर पर दूसरी तरफ बाहर से लोगों को लाकर बसा दिया है.
इंडिया टुडे के न्यूजट्रैक कार्यक्रम में बीजेपी सांसद ने बॉर्डर एरिया के भारतीय ग्रामीणों से बातचीत के आधार पर बताया कि चीन ने अपनी सीमा में कैसे प्रवासियों को लाकर बसा दिया है. उन्होंने बताया, 'लद्दाख के डेमचोक गांव के सामने चीन ने अपनी साइड नया डेमचोक गांव बसा दिया है, जो पहले कभी नहीं था. चीन ने 13 मकान बनाये हैं और सड़क व टेलीकॉम की सुविधा भी शुरू कर दी है.'
सांसद नामग्याल ने अफसोस जताया कि लद्दाख बॉर्डर के पास भारतीय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि चीन वहां किसी भी प्रकार के विकास कार्य का विरोध करता है. बीजेपी सांसद ने कहा कि भारत के दावे का सबसे मजदूर आधार यही है कि सीमाई क्षेत्र में बड़ी संख्या में लंबे वक्त से हमारे लोग रह रहे हैं.
सौगंध मुझे इस मिट्टी की, मैं देश नहीं मिटने दूंगा, मैं देश नहीं झुकने दूंगा, मेरा वचन है भारत माँ को, तेरा शीश नहीं झुकने दूंगा
Interacted and salute Indian Army at Chartsey post at LAC in Ladakh during my last border visit.
Key Key So So Lhar Gyalo!
Bharat Mata Ki Jai! pic.twitter.com/m0yPlcWXuh
— Jamyang Tsering Namgyal (@MPLadakh) June 9, 2020
लद्दाख सांसद ने कहा कि भारत सरकार को सीमा क्षेत्र में स्कूल, मेडिकल सुविधा और टेलीकॉम जैसी सुविधाएं शुरू करने की जरूरत है ताकि लोग वहीं रह सकें और उन्हें माइग्रेट न करना पड़े. गौरतलब है कि पैंगोंग झील के पास भारत की तरफ से बनाए जा रहे रोड का चीन ने विरोध किया था, जिसके चलते ही ताजा विवाद पैदा हुआ है.
सैनिकों से भी मिले लद्दाख सांसद
सांसद नामग्याल ने अपने दौरे पर ग्रामीणों के साथ ही सीमा क्षेत्र में मौजूद सैनिकों से भी मुलाकात की. उन्होंने ट्विटर पर मुलाकात की फोटो भी शेयर की हैं. फोटो के साथ ट्वीट में नामग्याल ने लिखा, 'सौगंध मुझे इस मिट्टी की, मैं देश नहीं मिटने दूंगा, मैं देश नहीं झुकने दूंगा, मेरा वचन है भारत मां को, तेरा शीश नहीं झुकने दूंगा.' उन्होंने बताया कि ये मुलाकात एलएसी पर चार्सी पोस्ट के जवानों से की गई.