अपने जन्मदिन के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने चाहने वालों को तोहफा दिया. पीएम ने मंगलवार को कई लोगों को ट्विटर पर फॉलो किया, इनमें कोलकाता की रहने वालीं सीमांतनी बोस भी शामिल रहीं. लेकिन जैसे ही प्रधानमंत्री ने उनको ट्विटर पर फॉलो किया तो कुछ हैकर्स ने उनका अकाउंट ही हैक कर लिया. इसकी जानकारी खुद सीमांतनी बोस ने ट्वीट कर दी.
प्रधानमंत्री मोदी ने किया फॉलो
सीमांतनी बोस ने मंगलवार शाम ट्वीट कर लिखा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है, लेकिन तोहफा मुझे मिला है. मैं इस तस्वीर को जिंदगीभर देखती रहूंगी, नरेंद्र मोदी जी आपका बहुत शुक्रिया.
लेकिन इसके बाद जो हुआ उसका अंदाजा शायद उन्हें भी नहीं था. उनके ट्विटर अकाउंट को हैक कर लिया गया और जम्मू-कश्मीर के मसले पर कई ट्वीट कर दिए गए. डिजिटल मार्केटिंग के फील्ड में काम करने वालीं 36 साल की सीमांतनी बोस ने खुद ट्वीट कर अपनी कहानी लोगों को बताई.
Yesterday when my PM gave me follow-back, I was on cloud no.9! I'm still happy but can never forget how this faceless troll tried to ruin my it,caused me so much of stress. These coward acts won't be able to stop me. I'll always stand by my views & I'll continue to talk about it.
— Initnamees 🇮🇳 (@SeemantiniBose) September 18, 2019
...और हैक हो गया ट्विटर अकाउंट
बोस ने लिखा कि रात को दो बजे जब वह अपनी ट्विटर फीड देख रही थीं तो उनके पास कई मैसेज आए हुए थे जो कि वन टाइम पासवर्ड मांग रहे थे. ऐसा तभी होता है जब आप पासवर्ड बदल रहे हों, या फिर कोई और लॉग इन कर रहा हो. सीमांतनी बोस कुछ समझ पाती इतनी ही देर में किसी और ने उनके अकाउंट से लॉग इन कर लिया.
उनके ट्विटर अकाउंट से दोस्तों के खिलाफ कुछ ट्वीट किए गए, इसके अलावा पीएम मोदी को डायरेक्ट मैसेज के कुछ फर्जी स्क्रीनशॉट भी साझा किए गए. जिसमें उनकी तरफ से ये कहा गया है कि पीएम मोदी ने कश्मीर में 43 दिनों से लोगों को बंदी बनाकर रखा है.
हालांकि, कुछ देर बाद कई कोशिश करने पर उनका अकाउंट वापस आ गया. जिसके बाद उन्होंने हैकर द्वारा की गई सभी गलतियों को ठीक किया, जिन लोगों को बारे में लिखा गया था उसे सुधारा. साथ ही ट्वीट कर इस कहानी को हर किसी को बताया.