scorecardresearch
 

एक एसएमएस में जानिए कहां पहुंची आपकी ‘स्पीड पोस्ट’

भारतीय डाक विभाग ने अब एक ऐसी सेवा शुरू की है जिसके तहत आप सिर्फ एक एसएमएस भेजकर जान सकते हैं कि आपकी ‘स्पीड पोस्ट’ गंतव्य पर पहुंच गयी या फिर रास्ते में ही अटकी पड़ी है.

Advertisement
X

स्पीड पोस्ट सेवा के तहत भी कई बार डाक के न पहुंचने या फिर विलम्ब से पहुंचने की शिकायतों के चलते भारतीय डाक विभाग ने अब एक ऐसी सेवा शुरू की है जिसके तहत आप सिर्फ एक एसएमएस भेजकर जान सकते हैं कि आपकी ‘स्पीड पोस्ट’ गंतव्य पर पहुंच गयी या फिर रास्ते में ही अटकी पड़ी है. इस सेवा के तहत ई. मनीऑर्डर की स्थिति के बारे में भी एक एसएमएस से जाना जा सकता है.

पूरे देश में शुरू हुई सेवा
डाक विभाग में स्पीड पोस्ट सेवा की अतिरिक्त महाप्रबंधक अमृतराज ने बताया कि ‘एसएमएस ट्रैकिंग’ नाम की यह सेवा ग्राहकों का विश्वास जीतने का काम करेगी. यह हाल ही में एक साथ पूरे देश में शुरू की गई है.

पता चल जाएगी स्‍पीट पोस्‍ट की स्थिति
उन्होंने बताया कि यदि कोई व्यक्ति अपनी स्पीड पोस्ट की जानकारी हासिल करना चाहता है तो उसे एसएमएस में सबसे पहले ‘एसपी’ लिखना होगा और फिर स्पेस देकर स्पीड पोस्ट का नंबर लिखकर इसे 55352 पर भेजना होगा. एसएमएस भेजने के पांच मिनट बाद ही जवाबी संदेश में यह पता चल जाएगा कि स्पीड पोस्ट अपने गंतवय पर पहुंची या नहीं या फिर कहीं बीच में ही अटकी पड़ी है.

Advertisement
Advertisement