गुर्जर नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला भाजपा में शामिल हो गए हैं. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश माथुर तथा पार्टी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष रामदास अग्रवाल की उपस्थिति में कर्नल बैंसला ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.
भाजपा में शामिल होने के बाद कर्नल बैंसला ने कहा कि वे गुर्जर समुदाय को अनुसूचित जनजाति में शामिल कराने का संघर्ष जारी रखेंगे. लोक सभा चुनाव लड़ने के बारे में पूछे गए सवाल पर बैंसला ने कहा कि यह फैसला पार्टी को करना है.