scorecardresearch
 

हाय रे व्यवस्था! एक ही स्ट्रेचर पर 4-4 गर्भवती महिला

कर्नाटक के एक सरकारी अस्पताल से आ रही खबर और तस्वीरों ने देश के सरकारी अस्पतालों में व्याप्त अव्यवस्था और लापरवाही को सामने ला दिया है.

Advertisement
X
वीडियो ग्रैब
वीडियो ग्रैब

कर्नाटक के एक सरकारी अस्पताल से आ रही खबर और तस्वीरों ने देश के सरकारी अस्पतालों में व्याप्त अव्यवस्था और लापरवाही को सामने ला दिया है.

तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि कर्नाटक के हुबली में स्थित एक सरकारी अस्पताल में एक ही स्ट्रेचर पर चार गर्भवती महिलाओं को अस्पताल में एक जगह से दो दूसरी जगह ले जाया जा रहा है.

गर्भवती महिलाओं की सेहत का ख्याल किए बिना अस्पताल प्रशासन इन चारों महिलाओं को एक ही स्ट्रेचर पर बिठा दिया है.

इस बारे में केआईएमएस अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट ने सफाई देते हुए कहा कि अस्पताल में स्ट्रैचर की कमी तो नहीं है लेकिन स्टाफ की कमी के वजह से ऐसा किया गया होगा.

फिलहाल इस संबंध में जो खबर आ रही है उसके मुताबिक अस्पताल प्रशासन ने इस मामले में चार नर्सों को सस्पेंड कर दिया है.

Advertisement
Advertisement