कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया एक वीडियो को लेकर एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं. मैसूरू के इस वीडियो में सीएम सिद्धारमैया एक शख्स से अपने जूते का फीता बंधवाते हुए दिख रहे हैं. मुख्यमंत्री के इस व्यवहार को लेकर सोशल मीडिया पर कई लोग सवाल उठा रहे हैं.
#WATCH: Karnataka CM Siddaramaiah caught on camera while getting his shoe laces tied by a person, in Mysuru. pic.twitter.com/HSgIysInkz
— ANI (@ANI_news) December 25, 2016
सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार ने सफाई देते हुए कहा कि वीडियो में सीएम सिद्धारमैया के जूते का फीता बांधता दिख रहा शख्स उनका स्टाफ नहीं, बल्कि रिश्तेदार है.
पहले भी विवादों में घिरे थे सिद्धारमैया
गौरतलब है कि सिद्धारमैया कुछ दिनों पहले भी अपने एक ट्वीट को लेकर विवादों में घिरे थे. उन्होंने इस ट्वीट में सियाचिन को चीन का हिस्सा बता दिया था. उन्होंने लिखा था कि सियाचिन प्रांत के ली ज़ुंग के नेतृत्व वाले चीनी प्रतिनिधिमंडल से मिलकर अच्छा लगा.
It was good to meet Chinese delegation led by Lee Zong from Sichuan Province (The typo error in the previous tweet is regretted) pic.twitter.com/xdqNYbMHCr
— CM of Karnataka (@CMofKarnataka) December 22, 2016
हालांकि बाद में विवाद होने पर सीएम सिद्धारमैया ने उस ट्वीट में टाइपिंग की गलती बताते हुए उसे हटाकर, दूसरी तस्वीर लगाई. उन्होंने अपने पहले ट्वीट के लिए खेद भी जताया, जिसमें चीन के सिचुआन प्रांत का नाम गलती से सियाचिन लिख दिया गया था.