कर्नाटक में 13 विधायकों के इस्तीफे के बाद कांग्रेस-जेडीएस सरकार पर संकट मंडरा रहा है. विधायकों के इस्तीफे के बाद भारतीय जनता पार्टी लगातार राज्य सरकार पर हमला कर रही है. बीजेपी ने राज्य सरकार पर JSW ग्रुप को सस्ती दर पर भूमि आवंटित करने का आरोप लगाया था. अब एक बार फिर कुमारस्वामी के चार्टर्ड प्लेन के बाद यह मुद्दा गरमा गया है.
कर्नाटक बीजेपी प्रवक्ता ने आरोप लगाया है कि जिस चार्टर्ड प्लेन से कुमारस्वामी वापस लौटे हैं वह Monnet इस्पात ग्रुप का है और Monnet ग्रुप का JSW ग्रुप से संबंध हैं. बीजेपी ने इस पर सवाल खड़े करते हुए कहा है कि क्या ये जमीन आवंटन के एवज में मिला हुआ तोहफा है? बता दें कांग्रेस विधायक आनंद सिंह ने इस्तीफा देने के पीछे एक कारण JSW ग्रुप जमीन आवंटन को भी बताया था. बीजेपी ने इस मुद्दे की सीबीआई जांच करवाने की मांग की है. इसके अलावा बीजेपी ने 2 दिन में 24 घंटे प्रोटेस्ट करने की घोषणा भी की है. इस दौरान बीजेपी सीएम निवास का घेराव भी करेगी.
यह है मामला
स्टील कंपनी जेएसडब्ल्यू को कर्नाटक सरकार ने बेल्लारी जिले के विजयनगर में 3,667 एकड़ जमीन दी थी. मंत्रिमंडल ने 27 मई 2019 को यह भूमि फ्री होल्ड करने का फैसला किया था. यह भूमि 2005-06 में जेएसडब्ल्यू को पट्टे पर दी गई थी.
भाजपा इसे लेकर हमलावर है. प्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी ने सरकार गिरने के भय से अपनी झोली भरने का प्रयास करार देते हुए आरोप है कि जेएसडब्ल्यू को सस्ती दर पर भूमि आवंटित करने का फैसला सरकार ने जान-बूझकर किया है. सत्ताधारी दल को सरकार गिरने का भय है.