कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी अपने गांव प्रवास कार्यक्रम के तहत बुधवार को रायचुर के एक सरकार स्कूल में रुके और बच्चों के साथ खाना खाया. स्कूली बच्चों के अलावा अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ उन्होंने स्कूल में ही भोजन किया. मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी आजकल गांव गांव का दौरा कर रहे हैं और जगह जगह रात्रि विश्राम भी कर रहे हैं.
पिछले हफ्ते उत्तरी कर्नाटक में हो रही भारी बारिश और खराब मौसम के कारण कुमारस्वामी को अपने दो दिवसीय गांव दौरे में कटौती करनी पड़ी थी. राज्य के उत्तरी क्षेत्र में भारी बारिश और खराब मौसम ने कुमारस्वामी को कलबुर्गी जिले के अफजलपुर तालुक स्थित उनके गांव हेरूर से लौटने पर मजबूर कर दिया था.
Raichur: Karnataka Chief Minister HD Kumaraswamy stays at a Government School in Karegudda as a part of his "village stay" programme pic.twitter.com/GF4MXhssvZ
— ANI (@ANI) June 26, 2019
मुख्यमंत्री बीती शुक्रवार रात बेंगलुरू से 490 किलोमीटर उत्तर में बसे यादगीर जिले के गुरमीतकल तालुक के चंद्रकी गांव में शुक्रवार को रात भर रहे. यहां वह पूरे दिन किसानों, ग्रामीणों, कलाकारों और महिलाओं से मिले. चंद्रकी के जिस स्कूल में वह शुक्रवार की रात को ठहरे थे, वहां उनसे मिलने सैकड़ों लोग आए थे.
स्कूल की जांच के बाद वहां रात को उनके रुकने का इंतजाम किया गया था. कुमारस्वामी ने वहां के लोगों की समस्याओं को जानने के लिए और उसके समाधान के लिए स्कूल में 'जनता दर्शन' का आयोजन भी किया. इसके बाद अब मुख्यमंत्री 28-29 जून को राज्य के उत्तरी क्षेत्र में बिदर जिले के बासवकल्याण और रायचुर जिले के सिंदानुर में रातभर रहने वाले हैं.