विवादों में फंसी फिल्म 'विश्वरूपम' पर शनिवार को कमल हासन और मुस्लिम नेताओं के बीच सहमति बन गई. फिल्म में कुल 7 सीन काटे जाएंगे.
मुस्लिम समूहों ने कमल हासन के साथ बातचीत के बाद कहा, ‘विश्वरूपम’ पर अब और विरोध प्रदर्शन नहीं होगा, मुद्दा सुलझा लिया गया है. समझौते के मुताबिक फिल्म से कुछ दृश्य हटाये जायेंगे.
मुस्लिम नेताओं के साथ बनी सहमति के बाद फिल्म के अभिनेता कमल हासन ने बताया कि बातचीत 6 घंटे तक चली. जो सीन काटे जाएंगे, उनका खुलासा मैं अभी नहीं कर सकता. सेंसर बोर्ड के पास इन दृश्यों की लिस्ट भेजी जाएगी और इसके बाद ही आधिकारिक तौर पर इन दृश्यों का ऐलान होगा.
हासन ने कहा कि हम कोर्ट में डाली याचिका वापस ले लेंगे और उम्मीद करते हैं कि फिल्म से बैन भी अब जल्द हटा लिया जाएगा. उन्होंने इस सहमति को बनाने में सहयोग करने वाली तमिलनाडु सरकार का भी शुक्रिया अदा किया.
मुस्लिम समूहों ने कमल हासन के साथ बातचीत के बाद कहा, ‘विश्वरूपम’ पर अब और विरोध प्रदर्शन नहीं होगा, मुद्दा सुलझा लिया गया है. समझौते के मुताबिक फिल्म से कुछ दृश्य हटाये जायेंगे. गौरतलब है कि तमिलनाडु में 'विश्वरूपम' का विरोध कर रहे गुटों के लोगों और फिल्म निर्माताओं के बीच शुक्रवार को हुई बातचीत में कोई हल नहीं निकल सका था. कमल हासन इस बातचीत में शामिल नहीं हो सके थे. कमल हासन फिल्म के हिन्दी संस्करण की रिलीज के सिलसिले में मुंबई गए हुए थे.
शुक्रवार को हुई बातचीत के दौरान कमल हासन के भाई चंद्रा हसन ने तमिलनाडु के गृहसचिव और मुस्लिम समूहों के साथ बातचीत में शिरकत की थी, लेकिन बाद में यह बातचीत स्थगित करनी पड़ी, क्योंकि मुस्लिम समूहों के लोगों ने बैठक में कमल हासन के शामिल होने की मांग की थी.
फिल्म से नौ मिनट के दृश्यों को हटाने का आग्रह किया गया था.