scorecardresearch
 

INDIAN RAILWAYS: यात्रियों के लिए खुशखबरी, माघ मेले पर चलेंगी कई SPECIAL TRAINS, देखें लिस्ट

Magh Mela Special Trains उत्तर मध्य रेलवे ने मकर संक्रांति के मौके पर इलाहाबाद से कुछ स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है. अगर आपको रिजर्वेशन नहीं मिल रहा तो ये ट्रेनें बेहतर विकल्प साबित हो सकती हैं.

Advertisement
X
IRCTC Indian Railways त्योहारों पर चलेंगी स्पेशल ट्रेनें (फाइल फोटो)
IRCTC Indian Railways त्योहारों पर चलेंगी स्पेशल ट्रेनें (फाइल फोटो)

मकर संक्रांति के मौके पर प्रयागराज में माघ मेले में शामिल होने की इच्छा रखने वाले रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. उत्तर मध्य रेलवे ने मकर संक्रांति के मौके पर इलाहाबाद से कुछ स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है. अगर आपको रिजर्वेशन नहीं मिल रहा तो ये ट्रेनें बेहतर विकल्प साबित हो सकती हैं. हम इन स्पेशल ट्रेनों के रूट, टाइमिंग और बाकी डिटेल्स आपसे साझा कर रहे हैं.

उत्तर मध्य रेलवे की ओर से दी गई सूचना के मुताबिक, गाड़ी संख्या 00101 इलाहाबाद से कानपुर सेंट्रल तक चलाई जाएगी. यह ट्रेन सुबह साढ़े 6 बजे इलाहाबाद से खुलेगी, जो साढ़े 11 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी. ट्रेन सूबेदारगंज, भरवारी, सिराथू, खागा, फतेहपुर और बिंदकी रोड स्टेशन पर रुकेगी. गाड़ी संख्या 00102 इलाहाबाद से फतेहपुर के लिए चलाई जाएगी.

Advertisement

makar_011420084510.png

यह ट्रेन सुबह 10 बजकर 15 मिनट पर इलाहाबाद से खुलेगी और दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर फतेहपुर पहुंचेगी. इसके अलावा, 00201, 00202, 00301, 00303 आदि विशेष ट्रेनें भी चलाई जाएंगी, जिनके रूट और टाइमिंग की जानकारी नीचे दी जा रही है. ये ट्रेनें 16 जनवरी यानी गुरुवार को भी चलाई जाएंगी.

makar-2_011420084548.png

बता दें कि माघ मेला 2020 के मौके पर श्रद्धालुओं के लिए रेलवे ने विशेष इंतजाम किए हैं. इलाहाबाद रेलवे मंडल ने अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त 4 आश्रयों का निर्माण किया है. हर आश्रय की क्षमता लगभग 3000 यात्रियों की है. टिकट की सुविधा के लिए हर आश्रय में 3 UTS काउंटर, 02 ATVM की व्यवस्था की गई है.

सभी आश्रयों में पूछताछ काउंटर, ट्रेन टाइमिंग डिस्प्ले बोर्ड, उद्घोषणा प्रणाली, पीने के पानी, टॉयलेट और नहाने का इंतजाम किया गया है. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, अलग-अलग दिशाओं में जाने वाले यात्रियों को अलग-अलग रंग के बनाए गए आश्रय में रखा जाएगा.

Advertisement
Advertisement