scorecardresearch
 

भारत का अगला लक्ष्‍य मानवयुक्‍त अंतरिक्ष मिशन: नायर

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के अध्‍यक्ष जी माधवन नायर ने रविवार को कहा कि चंद्रयान की सफलता के बाद अब अगला लक्ष्‍य अंतरिक्ष में मानव युक्‍त यान भेजना है.

Advertisement
X

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के अध्‍यक्ष जी माधवन नायर ने रविवार को कहा कि चंद्रयान की सफलता के बाद अब अगला लक्ष्‍य अंतरिक्ष में मानव युक्‍त यान भेजना है.

चंद्रयान-1 की सफलता के बाद अपने गृह शहर पहुंचे नायर ने बताया कि मानवयुक्‍त चांद मिशन एक कठिन काम है और इस काम को पूरा करने से पहले हमें एक अंतरिक्ष यात्री को मानवयुक्‍त अंतरिक्ष मिशन पर भेजना होगा, जो पृथ्‍वी की कक्षा में जाएगा और लौट आएगा. इसके लिए सरकार से मंजूरी मिलनी अभी बाकी है. उन्‍होंने कहा कि हम वर्ष 2015 तक इस लक्ष्‍य को हासिल करना चाहते हैं.

Advertisement
Advertisement