scorecardresearch
 

गिरावट के साथ बंद हुए भारतीय शेयर बाजार

मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए. बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 38 अंक की गिरावट के साथ 9,071.36 अंक के स्‍तर पर बंद हुआ.

Advertisement
X

मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए. बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 38 अंक की गिरावट के साथ 9,071.36 अंक के स्‍तर पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 28 अंक की गिरावट के साथ 2,744.95 अंक के स्‍तर पर बंद हुआ. बीएसई के मझोले और छोटे शेयर सूचकांकों में एक फीसदी से ज्यादा की गिरावट रही.

इंफोसिस का शेयर सामान्य नतीजों के बाद 6 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी के साथ 1,230 रुपए के करीब बंद हुआ जबकि विप्रो भी सोमवार की गिरावट के बाद मंगलवार को 6 प्रतिशत ऊपर रहा.

सेंसेक्स के बढ़त वाले शेयरों में इंफोसिस, विप्रो, रैनबैक्सी, टाटा पावर, एसीसी और टीसीएस के शेयर रहे. गिरावट वाले शेयरों में रिलायंस कम्युनिकेशन, एचडीएफसी, टाटा मोटर्स, ओएनजीसी, जेपी एसोसिएट्स, हिंडाल्को शामिल रहे.

Advertisement
Advertisement