scorecardresearch
 

IGI एयरपोर्ट पर कोहरे से उड़ानों की देरी से बचने के लिए नया सिस्टम

ठंड शुरू होते ही हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों को कोहरे के चलते फ्लाइट देरी या कैंसल होने की चिंता सताने लगती है. लेकिन इस बार इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से फ्लाइट लेने वाले मुसाफिरों को फिक्र करने की जरूरत नहीं है.

Advertisement
X
फाइल फोटोः कोहरे की वजह से लेट हुई फ्लाइट
फाइल फोटोः कोहरे की वजह से लेट हुई फ्लाइट

ठंड शुरू होते ही हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों को कोहरे के चलते फ्लाइट देरी या कैंसल होने की चिंता सताने लगती है. लेकिन इस बार इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से फ्लाइट लेने वाले मुसाफिरों को फिक्र करने की जरूरत नहीं है.

IGI एयरपोर्ट पर फ्लाइट के समय पर उतरने और यहां से उड़ान भरने के लिए एक स्पेशल सिस्टम बनाया गया है. एयरपोर्ट मौसम विज्ञान विभाग ने 23 दिसंबर से अगले साल फरवरी के बीच घने कोहरे का पूर्वानुमान लगाया है. इस बीच दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) ने कहा कि दिल्ली एयरपोर्ट कॉलेबोरेटिव डिसीजन मेकिंग (डीए-सीडीएम) आमूलचूल परिवर्तन वाला साबित होगा.

डायल के सीईओ आई प्रभाकर राव ने कहा, ‘डीए-सीडीएम इस सर्दी में वाकई गेम चेंजर साबित होगा. कोहरे के कारण उड़ानों में देरी को कम करने के लिए हमने एक योजना बनाई है, जिससे विमानों की जानकारी का सुगम प्रवाह सुनिश्चित होगा ताकि मुसाफिरों को उसी समय पर जानकारी दी जा सके.’

हालांकि ये स्पेशल सिस्टम कितना कारगर साबित होता है ये तो आने वाले कुछ दिनों में पता चल ही जाएगा.

Advertisement
Advertisement