सेनाधिकारी की टीचर पत्नी को हवाई अड्डे से इसलिए गिरफ्तार किया गया कि वह एक कैंसिल हो चुकी टिकट पर हवाई अड्डे में एंट्री कर गईं थीं.
महिला को एक रद्द हो चुकी टिकट के प्रिंट आउट के साथ इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा में प्रवेश करने पर गिरफ्तार किया गया. जांच के दौरान पता चला कि वो अपनी बेटी को छोड़ने हवाई अड्डा आई थीं. इस महिला ने विमान के कैंसिल टिकट का प्रिंट आउट दिखाया, जो उनके नाम पर था.
महिला की पहचान ऊषा पांडेय के रूप में की गई है. उन्हें रविवार की रात उस वक्त रोका गया, जब सीआईएसएफ कर्मियों ने उनकी गतिविधियों को संदिग्ध पाया. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान पाया गया कि उनका टिकट फर्जी है, जिसके बाद उन्हें दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया गया.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, यह महिला एक शिक्षिका है और उनके पति सेना में अधिकारी हैं.