scorecardresearch
 

अब किसी व्यक्ति विशेष के नाम पर नहीं होंगे एयरपोर्ट, सरकार बदलेगी पॉलिसी

सरकार की ओर से बनाए जा रहे नए नियम के मुताबिक अब एयरपोर्ट का नाम उस जगह के नाम पर ही होगा. ये पॉलिसी नए बनने वाले एयरपोर्ट पर लागू होगी.

Advertisement
X

चंडीगढ़ में एयरपोर्ट के नाम को लेकर उठे विवाद के बाद अब सरकार एक नई पॉलिसी बनाने जा रही है. इसके तहत किसी भी एयरपोर्ट का नाम अब किसी व्यक्ति के नाम पर नहीं रखा जाएगा.

सरकार की ओर से बनाए जा रहे नए नियम के मुताबिक अब एयरपोर्ट का नाम उस जगह के नाम पर ही होगा. ये पॉलिसी नए बनने वाले एयरपोर्ट पर लागू होगी. हालांकि सरकार ने नियम में इस बात की छूट दी है कि एयरपोर्ट के किसी टर्मिनल का नाम किसी व्यक्ति विशेष के नाम पर हो सकता है.

दो राज्यों की सरकारों में ठनी
बता दें कि चंडीगढ़ में बने नए एयरपोर्ट के नाम को लेकर हरियाणा और पंजाब की सरकारों के बीच विवाद छिड़ गया. पंजाब सरकार इसे शहीद-ए-आजम भगत सिंह का नाम देना चाहती है तो वहीं, हरियाणा सरकार चाहती है कि इसे जन संघ के नेता मंगल सेन का नाम दिया जाए. चंडीगढ़ एयरपोर्ट के नाम को लेकर सरकार जल्द ही दोनों पक्षों से बात करके हल निकालेगी.

Advertisement

इसी तरह, देहरादून में स्थित जॉली ग्रांड एयरपोर्ट का नाम बदलकर देहरादून एयरपोर्ट करने की तैयारी है.

Advertisement
Advertisement