scorecardresearch
 

Google ने 'Earth Day' पर बनाया ये Doodle, जानें क्यों खास है यह दिन

Google Celebrates 50th Anniversary Of Earth Day: गूगल ने 'अर्थ डे' यानी 'पृथ्वी दिवस' की 50वीं सालगिरह पर एक खास डूडल बनाया है. पृथ्वी दिवस के 50 वर्ष पूरे होने पर गूगल ने इसे एक वीडियो के जरिए सेलिब्रेट किया है. 22 अप्रैल को मनाए जाने 'पृथ्वी दिवस' (Earth Day) को पहली बार 1970 में मनाया गया था. आइए जानते हैं इसके पीछे की कहानी.

Advertisement
X
Google Celebrates 50th Anniversary Of Earth Day By Google Doodle
Google Celebrates 50th Anniversary Of Earth Day By Google Doodle

Earth Day 2020 Google Doodle: गूगल ने 'अर्थ डे' यानी 'पृथ्वी दिवस' की 50वीं सालगिरह पर एक खास डूडल बनाया है. पृथ्वी दिवस के 50 वर्ष पूरे होने पर गूगल ने इसे सेलिब्रेट किया है. पृथ्वी दिवस हर साल 22 अप्रैल को मनाया जाता है. बता दें कि यह अर्थ ऑवर बिलकुल नहीं है और यह उससे पूरी तरह अलग है. 'पृथ्वी दिवस' (Earth Day) को पहली बार 1970 में 22 अप्रैल को मनाया गया था.

क्या कहता है Google Doodle?

World Earth Day 2020 की 50वीं वर्षगांठ गूगल ने अपने खास डूडल से एक संदेश दिया है. इस खास डूडल को क्लिक करने पर एक वीडियो संदेश दिखता है, जिसमें एक मधुमक्‍खी के महत्व को बताया गया है. गूगल ने यह बताने की कोशिश की है कि धरती पर हर छोटे से छोटे जीव का अपना महत्व है.

Advertisement

Google Doodle का यह वीडियो हरे रंग का है. गूगल ने अपने नाम में बदलाव करते हुए बीच में मधुमक्खी को दर्शाया है. इस वीडियो में गूगल डूडल यह बताता है कि मधुमक्खी पूरी पृथ्वी पर हरियाली फैलाने का काम करती है. वीडियो में आप माउस जहां-जहां लेकर जाते हैं मधुमक्खी वहां-वहां पहुंच जाती है.

मानवता के महत्व को समझाने के उद्देशय के बनाया गया Google Doodle का यह वीडियो बताता है कि मधुमक्खियां परागण विधि से दुनियाभर में फसल का दो-तिहाई हिस्सा योगदान करती हैं.

दरअसल, इस साल पृथ्वी दिवस (Earth Day) के 50 साल पूरे हो रहे हैं. इसकी शुरुआत 1970 में हुई थी. इस दिन पृथ्वी के पर्यावरण को बचाने को लेकर लोगों के बीच जागरुकता फैलाने का संदेश दिया जाता है. इस दिन को दुनिया के 193 देश मनाते हैं.

google-doodle_042220082623.jpg

Earth Day या पृथ्वी दिवस क्या है?

कभी आपने सोचा है कि पृथ्वी दिवस की शुरुआत कैसे हुई? पहला पृथ्वी दिवस 22 अप्रैल, 1970 को मनाया गया था. इसे शुरू करने का उद्देश्य हमारी प्राकृतिक दुनिया की रक्षा में मानव जाति की भूमिका के बारे में जागरूकता बढ़ाना था. इस तारीख को, 2 करोड़ अमेरिकी लोग सड़क पर उतरे थे और पृथ्वी के पर्यावरण को बचाने के लिए आंदोलन किया था.

Advertisement

आज इस बात पर विश्वास करना कठिन है, लेकिन उस समय, कई लोगों को पर्यावरण के गंभीर मुद्दों, जैसे वायु प्रदूषण और जहरीले कीटनाशकों से लेकर जंगल के नुकसान तक की जानकारी नहीं थी.

दरअसल, 1970 में, विस्कॉन्सिन के सीनेटर गेलॉर्ड नेल्सन और सामाजिक कार्यकर्ता जॉन मैककोनेल ने अमेरिका के लोगों से पर्यावरण को लेकर जमीनी स्तर पर प्रदर्शन में शामिल होने के लिए कहा. मैककोनेल ने इसके लिए 21 मार्च, 1970 के दिन को चुना और नेल्सन ने 22 अप्रैल को चुना. नेल्सन का चुना हुआ दिन पृथ्वी दिवस के आधिकारिक उत्सव की तारीख बन गया.

Advertisement
Advertisement