नोएडा के सेक्टर 73 स्थित महादेव अपार्टमेंट में उस वक्त हलचल मच गई जब एक नाबालिग 15 वर्षीय लड़की ने तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी. यह देखते ही सोसाइटी के तमाम लोग घटनास्थल पर जुट गए. सोसाइटी के किसी व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद उसे एक प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया, जहां लड़की की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है.
स्थानीय लोग इस मामले को प्रेम प्रसंग से जोड़कर देख रहे हैं. खुदकुशी करने की वजह के बारे में अभी पता नहीं चल सका है. सोसाइटी के लोगों का कहना है कि नाबालिग लड़की दिल्ली के न्यू अशोक नगर में अपने किसी दोस्त के साथ रहती है.
नोएडा में वह लड़की अपने दोस्त जिसका नाम चन्दन बताया जा रहा है, उससे मिलने गई थी. पुलिस मौके पर पंहुचकर मामले की जांच कर रही है लेकिन लड़की अभी कैमरे पर कुछ भी बोलने से बच रही है. यह घटना गुरूवार की शाम की बताई जा रही है. जब इस घटना की भनक आसपास के लोगों को लगी तब मौके पर लोग इकट्ठे हो गए.
घायल पीड़िता ने पड़ोसियों से बातचीत में बताया है कि एक 17 वर्षीय चंदन नाम के एक युवक ने उसे मिलने के लिए बुलाया था. लेकिन पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि आखिर ऐसा क्या हुआ जिसके चलते लड़की आत्महत्या जैसा कदम उठाने पर मजबूर हो गई.
लड़की से जब लोगों ने संपर्क करने की कोशिश की तो उसने कुछ कहा नहीं. नाबालिग लड़की की स्थिति अब भी गंभीर बनी हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना के विस्तृत ब्यौरे की प्रतीक्षा है.