scorecardresearch
 

TRS को बड़ा झटका, बीजेपी में शामिल होंगे CM केसीआर के पूर्व सलाहकार

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में नेताओं के शामिल होने का सिलसिला जारी है. अब तेलंगाना से टीआरएस के पूर्व सांसद जी विवेकानंद ने बीजेपी से जुड़ने का फैसला लिया है.

Advertisement
X
के. चंद्रशेखर राव (फाइल फोटो)
के. चंद्रशेखर राव (फाइल फोटो)

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में नेताओं के शामिल होने का सिलसिला जारी है. अब तेलंगाना से तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के पूर्व सांसद जी विवेकानंद ने बीजेपी से जुड़ने का फैसला लिया है.

जी विवेकानंद को टीआरएस चीफ और सीएम के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) ने अपने पहले शासनकाल में सलाहकार नियुक्त किया था. हालांकि हाल ही में लोकसभा चुनाव में उन्हें पेड्डापल्ली सीट से टिकट नहीं मिला था. माना जा रहा था कि टिकट न मिलने के कारण जी विवेकानंद नाराज चल रहे थे.

सूत्रों के मुताबिक वह बीजेपी पार्टी अध्यक्ष अमित शाह की उपस्थिति में बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.

Advertisement
Advertisement