scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: पत्तागोभी खाने से कोरोना वायरस का नहीं है कोई लेना देना

वायरल पोस्ट में किया जा रहा दावा गलत है. कोरोना वायरस के चलते WHO ने पत्तागोभी को लेकर ऐसी कोई बात नहीं कही है. अब तक ऐसी कोई रिसर्च या प्रमाण भी सामने नहीं आया है जो ये कहता हो कि पत्तागोभी में कोरोना वायरस सबसे ज़्यादा देर तक ठहरता है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
WHO ने पत्तागोभी में कोरोना वायरस के सबसे ज़्यादा समय तक ठहरने की बात कही है
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
WHO ने पत्तागोभी को लेकर ऐसी कोई बात नहीं कही है.

कोरोना वायरस के चलते सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल होना शुरू हो गई है. पोस्ट में पत्तागोभी न खाने की सलाह दी जा रही है. साथ ही ये दावा भी किया जा रहा है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने पत्तागोभी में कोरोना वायरस के सबसे ज़्यादा समय तक ठहरने की बात कही है.

पोस्ट में लिखा है - "पत्तागोभी हो सके तो मत खाना, ठीक सुना आपने WHO की रिपोर्ट के अनुसार पत्तागोभी की परत में Corona Virus सबसे ज़्यादा समय ठहर रहा है. जहां बाक़ी जगह यह virus 9-12 घंटे ठहर रहा है वहीं पत्ता गोभी में यह virus 30 घंटे से अधिक ठहर रहा है. सभी शहर के लोगों से निवेदन है कि पत्तागोभी से दूरी बनाएं."

1-5_032320015835.png

क्या है सच?

वायरल पोस्ट में किया जा रहा दावा गलत है. कोरोना वायरस के चलते WHO ने पत्तागोभी को लेकर ऐसी कोई बात नहीं कही है. अब तक ऐसी कोई रिसर्च या प्रमाण भी सामने नहीं आया है जो ये कहता हो कि पत्तागोभी में कोरोना वायरस सबसे ज़्यादा देर तक ठहरता है. कोरोना से बचने के लिए WHO की गाइडलाइंस को यहां देखा जा सकता है.

Advertisement

हालांकि कुछ रिपोर्ट्स में विशेषज्ञों का हवाला देते हुए कहा गया है कि पत्तागोभी में टेपवॉर्म का लार्वा पाया जाता है. इसे ठीक से पका कर ना खाने पर ये शरीर में पहुंच सकता है, जिससे इंसान के बीमार होने की संभावना है . लेकिन अभी तक कहीं पर भी ये नहीं कहा गया कि पत्तागोभी में कोरोना वायरस सबसे ज्यादा समय के लिए ठहरता है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement