अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आज अपने दौरे के दूसरे दिन दिल्ली में रहेंगे. पहले दिन अहमदाबाद में शानदार मेगा शो के बाद अब दिल्ली में भारत और अमेरिका के नेता कूटनीति पर चर्चा करेंगे. आज रात को वापस रवाना होने से पहले डोनाल्ड ट्रंप भारतीय मीडिया से बात करेंगे. शाम पांच बजे डोनाल्ड ट्रंप प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे, इस दौरान वह भारतीय पत्रकारों के सवाल लेंगे.
बता दें कि आज दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्विपक्षीय वार्ता करेंगे. इस वार्ता के बाद दोनों नेता एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे, जिसमें साझा बयान जारी होंगे. लेकिन इस साझा वार्ता में सवाल-जवाब नहीं होंगे. यही कारण है कि डोनाल्ड ट्रंप अलग से एक साझा प्रेस वार्ता करेंगे.
मेगा शो के बाद अब कूटनीति की बारी, आज दिल्ली में मिलेंगे मोदी-ट्रंप, डिफेंस डील हो सकती है पक्की!
कई मसलों पर अमेरिका देता रहा है बयान
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार भारत के दौरे को लेकर बयान देते आए हैं. भारत आने से पहले भी उन्होंने इस दौरे की मीडिया से चर्चा की थी और कहा था कि भारत ने हमारे साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया है, लेकिन वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अच्छे दोस्त हैं. इसके अलावा अमेरिकी राष्ट्रपति ने अहमदाबाद के रोड शो में एक करोड़ लोगों के आने का दावा किया था.
नागरिकता संशोधन एक्ट पर उबल रही है दिल्ली!
गौरतलब है कि जिस दिन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप देश की राजधानी दिल्ली में हैं, उसी दिन दिल्ली के हालात बिगड़े हुए हैं. नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ दिल्ली के कई इलाकों में हो रहे प्रदर्शन के बीच CAA समर्थक और विरोधी आपस में भिड़ गए. सोमवार को दिल्ली की सड़कों पर हिंसा हुई, जिसमें एक पुलिसकर्मी सहित पांच लोगों की मौत हो गई.
अमेरिका पहले भी CAA पर अपना रुख रखता रहा है, ऐसे में आज नज़र रहेगी कि क्या डोनाल्ड ट्रंप इस मसले पर कुछ बयान देंगे या नहीं.
और पढ़ें- डोनाल्ड ट्रंप का भारत दौरा, सोशल मीडिया पर लगी मीम्स की झड़ी
नमस्ते ट्रंप में की थी मोदी की तारीफ
बता दें कि सोमवार को अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में हुए नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति ने पीएम मोदी की तारीफ में कसीदे पढ़े थे. अपने भाषण में डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि नरेंद्र मोदी एक गरीबी वाले बचपन से उठकर आए हैं और आज देश की शानदार तरीके से आगवानी कर रहे हैं. दोनों नेताओं की सोमवार को जबरदस्त जुगलबंदी दिखी.