ट्रम्प आज दिन भर अहमदाबाद और आगरा में अपने कार्यक्रमों में व्यस्त रहेंगे. मंगलवार को दिल्ली में भारत और अमेरिका के बीच आधिकारिक वार्ता होगी. लेकिन चेन्नई में अपने तरीके से ट्रम्प के दौरे को यादगार बनाने के लिए इनियन ने ‘नमोस्ते ट्रम्प ’ के संदेश के साथ 107 किलोग्राम की इडली बनाई हैं.
इनियन का कहना है, “मुझे ये इडली बनाने में 36 घंटे लगे. इडली स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है और हेल्दी स्नैक है. इडली की तरह ही मैं चाहता हूं कि भारत और अमेरिका भी हेल्दी रिश्ते आपस में साझा करें.”
यह भी पढ़ें: भारत की तारीफ, आतंक पर PAK को नसीहत, मोटेरा में दिखी ट्रंप-मोदी की दोस्ती
इनियन ने राष्ट्रपति ट्रम्प और प्रधानमंत्री मोदी के चेहरों के लिए 50-50 किलो इडली का इस्तेमाल किया. दोनों देशों के ध्वजों के लिए इनियन ने 7-8 किलोग्राम इडली का इस्तेमाल किया.
यह भी पढ़ें: मोटेरा में बोले ट्रंप- हमने PAK पर बनाया आतंक पर एक्शन के लिए दबाव
इनियन पहले भी नामी हस्तियों पर इडली से ऐसी 40 कलाकृतियां बना चुके हैं . इनमें जवाहर लाल नेहरू, अब्दुल कलाम, मुरोसोली मारन, कामराज, जे जयललिता और एम करुणानिधि शामिल हैं. चेन्नई में इनियन को इडली मेकर के नाम से जाना जाता है. वो इडली की करीब 2540 वैराइटी बनाते हैं.