scorecardresearch
 

बीवी ने पढ़ने की जिद की तो दे दिया तलाक

आज जहां हर ओर शादी-ब्‍याह के मामले में पढ़ाई-लिखाई को विशेष तवज्‍जो दी जा रही है, वहीं तालीम पसंद बीवी की पढऩे की ख्वाहिश एक पति को नागवार गुजरी. पत्‍नी की इस ख्‍वाहिश पर पहले तो पति ने उसे डराया-धमकाया, लेकिन बाद में तलाक ही दे दिया. मामला यूपी के बिजनौर जिले का है.

Advertisement
X

आज जहां हर ओर शादी-ब्‍याह के मामले में पढ़ाई-लिखाई को विशेष तवज्‍जो दी जा रही है, वहीं तालीम पसंद बीवी की पढ़ने की ख्वाहिश एक पति को नागवार गुजरी. पत्‍नी की इस ख्‍वाहिश पर पहले तो पति ने उसे डराया-धमकाया, लेकिन बाद में तलाक ही दे दिया. मामला यूपी के बिजनौर जिले का है.

मिली जानकारी के अनुसार, हल्दौर थाना क्षेत्र के सोतखेड़ी निवासी आफताब की शादी करीब एक साल पहले चांदपुर के गांव महदूद नवादा में हुई थी. आफताब खेती करता है. उसकी बीवी ने जब उससे पढऩे की इच्छा जाहिर की तो वह भडक़ गया. इससे घर में रोज विवाद होने लगा और फिर एक दिन बात इतनी बढ़ी कि आफताब ने पत्नी को तलाक दे दिया.

मनुहार से भी नहीं माना तो पंचायत बुलाई
आफताब के इस बर्ताव के बाद जब बीवी ने मायके जाकर घरवालों को आपबीती सुनाई, तब ससुरालियों ने मनुहार की, लेकिन आफताब नहीं माना. ऐसे में मायकेवालों ने गांव जमीरुद्दीन हताई में बिरादरी की पंचायत बुलाई. पंचायत ने आफताब के इस कदम को गलत करार देते हुए शरीयत के मुताबिक महिला को ससुराल में ही रखने की हिदायत दी. अब इस मामले में देवबंद के मुफ्तियों से राय मांगी गई है.

Advertisement
Advertisement