scorecardresearch
 

दिल्‍ली यूनिवर्सिटी की पहली कट ऑफ लिस्ट आज

दिल्ली विश्वविद्यालय तीन वर्षीय प्रारूप के तहत पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए अपना पहला कट ऑफ लिस्ट आज जारी करेगा. चार वर्षीय स्नातक कार्यक्रम (एफवाईयूपी) पर विवाद के कारण देरी के बाद डीयू के शैक्षिक सत्र 2014-15 के लिए दाखिला मंगलवार से शुरू होगा.

Advertisement
X
दिल्ली विश्वविद्यालय
दिल्ली विश्वविद्यालय

दिल्ली विश्वविद्यालय तीन वर्षीय प्रारूप के तहत पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए अपना पहला कट ऑफ लिस्ट आज जारी करेगा. चार वर्षीय स्नातक कार्यक्रम (एफवाईयूपी) पर विवाद के कारण देरी के बाद डीयू के शैक्षिक सत्र 2014-15 के लिए दाखिला मंगलवार से शुरू होगा.

पहला कट ऑफ लिस्ट मंगलवार को आएगा जिसके आधार पर छात्र 3 जुलाई तक नामांकन करा सकेंगे. रविवार के दिन विभिन्न कॉलेजों में गतिविधियां चलती रही क्योंकि वे एफवाईयूपी से तीन वर्षीय कार्यक्रम लाने पर काम कर रहे थे.

डीयू प्रिन्सिपल एसोसिएशन के अध्यक्ष एस के गर्ग ने कहा कि हमारी टीम बेबसाइट, विवरणिका में बदलाव सहित अधिकारियों को ताजा निर्देश जैसे नामांकन के विभिन्न पहलुओं पर काम कर रही है.

यह पूछे जाने पर कि एफवाईयूपी से तीन वर्षीय प्रारूप में अचानक बदलाव क्या पेचीदा कदम है, गर्ग ने कहा कि पहले भी पुराना कार्यक्रम लागू था और सब इसके आदी थे.

Advertisement
Advertisement