scorecardresearch
 

DU में 1 जुलाई से एडमिशन, 30 जून को आएगी फर्स्‍ट कटऑफ लिस्‍ट

लंबे वक्‍त तक असमंजस की स्थिति रहने के बाद अब जाकर दिल्‍ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन का रास्‍ता पूरी तरह साफ हो पाया है. डीयू में 1 जुलाई से दाखिले शुरू हो जाएंगे. इससे ठीक एक दिन पहले, 30 जून को फर्स्‍ट कटऑफ लिस्‍ट आ जाएगी.

Advertisement
X
अब खत्‍म हुई दाखिले की टेंशन...
अब खत्‍म हुई दाखिले की टेंशन...

लंबे वक्‍त तक असमंजस की स्थिति रहने के बाद अब जाकर दिल्‍ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन का रास्‍ता पूरी तरह साफ हो पाया है. डीयू में 1 जुलाई से दाखिले शुरू हो जाएंगे. इससे ठीक एक दिन पहले, 30 जून को फर्स्‍ट कटऑफ लिस्‍ट आ जाएगी.

इसके अलावा दिल्‍ली यूनिवर्सिटी ने एक और बड़ा फैसला किया है. विश्‍वविद्यालय ने साफ कर दिया है कि इस साल से बीटेक और बीएमएस के कोर्स में दाखिले नहीं होंगे.

गौरतलब है कि इससे पहले Four Year Undergraduate Programme (FYUP) को लेकर डीयू के वीसी दिनेश सिंह और यूजीसी के बीच टकराव हो गया था, जिससे नामांकन की प्रक्रिया थम गई थी. बाद में डीयू ने यूजीसी का निर्देश मानते हुए FYUP को वापस ले लिया था. स्‍नातक कोर्स फिर से 3 साल का ही करने पर सहमति बन सकी.

Advertisement
Advertisement