डीयू के बीटेक छात्रों को यूजीसी से बड़ी राहत मिली है. अब सत्र 2013-14 में बीटेक कोर्स में दाखिला लेने वाले छात्रों के लिए कोर्स 4 साल का ही रहेगा. हालांकि अभी बीएमएस कोर्स पर कोई फैसला नहीं लिया गया है.
दरअसल दोनों कोर्स बीटेक और बीएमएस पिछले साल (सत्र 2013-14) से ही डीयू में शुरू किए गए थे. डीयू द्वारा एफवाईयूपी (चार वर्षीय ग्रेजुएट प्रोग्राम) वापस लिए जाने के बाद इन छात्रों को अपने भविष्य की चिंता सता रही थी.
अब इन दोनों कोर्सेज में प्रवेश नहीं दिये जाएंगे विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के निर्देशों का पालन करने के दबाव में डीयू ने अपने चार साल के स्नातक कार्यक्रम को समाप्त करके पहले की तरह 3 साल के पाठ्यक्रम में बदल दिया है. डीयू ने शनिवार को अपने बीटेक और बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (बीएमएस) पाठ्यक्रमों को समाप्त करने का फैसला किया और आगे से इनमें नये प्रवेश नहीं दिये जाएंगे.
बीटेक, बीएमएस छात्रों का स्मृति ईरानी के घर के बाहर प्रदर्शन
दिल्ली विश्वविद्यालय के बीटेक और बीएमएस कोर्सों के अनेक छात्र रविवार सुबह से ही केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी के आवास के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे. छात्रों की मांग थी कि उनके चार साल के पाठ्यक्रम को समाप्त नहीं किया जाना चाहिए. प्रदर्शन के दौरान विद्यार्थियों ने चेतावनी दी कि अगर विश्वविद्यालय उनके हितों का ख्याल नहीं रखता तो वे अदालत जाने के लिए तैयार हैं.
प्रदर्शनकारियों ने स्मृति ईरानी के घर में घुसने का भी प्रयास किया लेकिन दिल्ली पुलिस के जवानों ने उन्हें रोक लिया. कुछ विद्यार्थी एचआरडी मंत्री के घर के बाहर भूख हड़ताल पर भी बैठ गये थे.