एक शातिर चोर दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ा है. यह अपनी हर उंगली में सोने की अंगूठी पहनता है. महंगी लग्जरी कारों में बैठकर चोरी करने वाला यह चोर फर्राटेदार अंग्रेजी भी बोलता है. ब्रैंडेड कपड़ों का शौकीन यह चोर किसी भी ताले को चंद मिनटों में अपने हाथों और एक खास डिवाइस के जरिये खोल देता है.
दिल्ली में ऐसा ही चोर कुछ साल पहले भी पकड़ा गया था. नाम था बंटी. बंटी के कारनामों पर बॉलीवुड में एक फिल्म ‘ओय लक्की, लक्की ओय’ भी बनी थी. बंटी तो इस वक्त जेल की सलाखों के पीछे है लेकिन पिछले कुछ दिनों से बंटी की तर्ज पर एक और शख्स पुलिस का सिरदर्द बना हुआ था. यह चोर यानी संजय पहाड़िया अब पुलिस के हत्थे चढ़ा है. हालांकि संजय के कारनामे बंटी से भी दो कदम आगे हैं.
दरअसल साउथ दिल्ली के हाइप्रोफाइल इलाकों में पिछले कई दिनों से चोरियां हो रही थी. एक चोर बड़ी ही सफाई के साथ इन घटनाओं को अंजाम दे रहा था. दिल्ली पुलिस ने इस चोर को पकड़ने के लिये अपने तेज तर्रार अफसरों के साथ स्पेशल सेल को लगा दिया. लेकिन यह चोर इतना शातिर था कि घटना के बाद वो किसी तरह का कोई निशान नहीं छोड़ता था. चोरी से पहले वो घर के अंदर और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे भी बंद कर देता था.
कैसे आया गिरफ्त में?
हालांकि, सरिता विहार में एक चोरी के दौरान वो एक गलती कर बैठा और सीसीटीवी कैमरे में उसकी तस्वीर कैद हो गई. साथ ही पुलिस इस चोर की कार में एक मॉनिटरिंग डिवाइस लगाने में कामयाब हो गई जिसके बाद यह पुलिस के हत्थे चढ़ गया.
दिल्ली पुलिस ने जब संजय को पकड़ा तो उस वक्त वो सूरजकुंड के एक आलीशान होटल में अपनी गर्लफ्रेंड के साथ अय्याशी कर रहा था. संजय पहाड़िया अब तक दिल्ली के साकेत, हौज खैास, ग्रेटर कैलाश, मालवीय नगर, वसंत कुंज, वसंत विहार जैसे हाइप्रोफाइल इलाकों सहित कई दूसरे बड़े शहरों में भी कई हाईप्रोफाइल चोरियों की बात कबूल कर चुका है.
कारनामे सुन हैरान रह गई पुलिस
रिमांड में जब इसके कारनामे का पता चला जाने तो पुलिस भी हैरान रह गई. संजय चोरी के लिये होंडा सिविक और इसी रेंज की महंगी कारों में बैठकर आता था. पुलिस से बचने के लिये इसने अपनी कार पर कई अदालतों के बार एसोसिएशन के स्टीकर लगा रखे थे. कई बार तो पुलिस चेकिंग में खुद को वकील बताकर बच निकलने में कामयाब भी हो गया था. अच्छी पर्सनैलिटी और फर्राटेदार अंग्रेजी बोलने में माहिर संजय सिर्फ दसवीं तक पढ़ा है. संजय चोरी के पैसों से महंगे कपड़े और चश्मे खरीदता था. मॉल्स और पांच सितारा होटलों में अपनी गर्लफ्रेंड के साथ अय्याशी करता था.