राजधानी के रोहिणी से एक महिला एसडीएम की लाश बरामद हुई. पुलिस को अंदेशा है कि यह किसी दुर्घटना का नतीजा हो सकता है.
शव के साथ शराब की बोतल
एसडीएम मीरा खरबंदा की लाश की बरामदगी रोहिणी के सेक्टर- 16 से हुई. शव के साथ शराब की बोतल भी मिली है. आज सुबह क़रीब सवा सात बजे रोहिणी थाने की पुलिस को ख़बर मिली कि सेक्टर-16 में सत्यम हॉस्पिटल के पास एक कार खड़ी है, जिसके भीतर एक महिला की लाश है. पुलिस ने मौक़े पर पहुंच कर तफ़्तीश की तो पता चला कि यह मीरा खरबंदा का शव है, जो कि दिल्ली के मॉडल टाउन में एसडीएम के पद पर थीं. शव के नाक और मुंह से ख़ून निकला हुआ था.
तलाकशुदा थीं मीरा खरबंदा
पुलिस का कहना है कि 44 साल की मीरा खरबंदा तलाकशुदा थी. वे अपने पति से अलग, पश्चिम विहार में रहती थीं. पहली नज़र में ये मामला काफ़ी संदिग्ध नज़र आ रहा है. हालांकि पुलिस को अंदेशा है कि ये हादसे का नतीजा भी हो सकता है.