कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए कर्नाटक सरकार ने इस महीने के अंत तक बेंगलुरु में सभी प्री-केजी, एलकेजी और यूकेजी कक्षाओं को बंद करने का फैसला किया है. यह कदम एहतियात के तौर पर उठाया गया है, क्योंकि इस आयु वर्ग को कोरोना वायरस से ज्यादा खतरा हो सकता है.
यह फैसला कर्नाटक के स्वास्थ्य आयुक्त पंकज कुमार पांडे की सलाह पर लिया गया है. कर्नाटक के प्राथमिक और माध्यमिक स्कूल शिक्षा मंत्री एस सुरेश कुमार ने रविवार देर रात ट्वीट किया, "स्वास्थ्य आयुक्त से सलाह के बाद बेंगलुरु उत्तर, दक्षिण और ग्रामीण जिलों में प्री केजी/यूकेजी कक्षाओं के लिए छुट्टियां घोषित की गई हैं."
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव एस.आर उमाशंकर को लिखे अपने पत्र में पांडे ने कोविड-19 वायरस को फैलने से रोकने के लिए अगले आदेश तक शहर में प्री केजी, एलकेजी और यूकेजी कक्षाओं को तत्काल प्रभाव से बंद करने को कहा है.
ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस से बचाव के लिए वाराणसी के स्कूल में चलाई जा रही 'करो ना क्लास'
बता दें, देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं. रविवार को 5 और मामले सामने आए हैं, जिसके बाद देश में अब कोरोना वायरस के 39 मामले हो गए हैं. रविवार को केरल में 5 मरीजों के सैंपल टेस्ट पॉजिटिव पाये गये. इसके अलावा चेन्नई में भी एक मरीज का केस पॉजिटिव पाया गया. तमिलनाडु का यह व्यक्ति शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था.
ये भी पढ़ें: कोरोना से निपटने को तैयार US, ट्रम्प बोले- बदनामी के लिए फैलाई जा रही फेक न्यूज
इससे पहले शनिवार को देश में कोरोना वायरस के तीन मामले सामने आए थे, जिसके बाद ये संख्या बढ़कर 34 हो गई थी. तमिलनाडु का एक व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया. इसके अलावा ईरान से लौटे लद्दाख के दो लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए. इस तरह से बीते 24 घंटे में भारत में कोरोना वायरस के 8 नए मामले सामने आ चुके हैं. जानकारी के मुताबकि, केरल के पांचों मरीजों की हालत स्थिर है. मरीजों में दो पुरुष, एक महिला और उनके दो रिश्तेदार हैं.(एजेंसी से इनपुट)