scorecardresearch
 

एक क्लिक में पढ़ें 10 मई रविवार की बड़ी खबरें

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ-साथ खबरों का लाइव अपडेशन.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई)
सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई)

11:35 PM कोरोना संक्रमित महाराष्ट्र सरकार में मंत्री जितेंद्र अव्हाड़ इलाज के बाद हुए ठीक

11:01 PM महाराष्ट्र में 1278 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि, 53 और मौतें

10:40 PM उत्तर प्रदेश में 102 नए मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित

10:23 PM पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह एम्स में भर्ती

09:59 PM गुजरात: पिछले 24 घंटों में कोरोना के 398 नए मामले, 21 की मौत, 454 डिस्चार्ज

09:35 PM हरियाणा: NSG में मिला कोरोना वायरस का पहला पॉजिटिव केस

09:20 PM दिल्ली: कोर्ट ने प्रकाश जारवाल को 4 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा

09:17 PM मध्य प्रदेश में 157 नए कोरोना वायरस के मरीजों की पुष्टि, 4 और मौतें

09:10 PM महाराष्ट्र में निर्विरोध होगा विधान परिषद चुनाव, कांग्रेस हटाएगी उम्मीदवार: संजय राउत

09:07 PM बीएसएफ के 18 और जवान कोरोना संक्रमित

Advertisement

09:04 PM उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में 4 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि

08:48 PM भारतीय रेलवे की 12 मई से यात्री ट्रेनों का संचालन फिर से धीरे-धीरे शुरू करने की योजना

08:28 PM दिल्ली: सुल्तानपुरी थाने के 9 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव

08:14 PM कोविड-19 के एंटीबॉडी का पता लगाने के लिए स्वदेशी किट सफलतापूर्वक तैयार: हर्षवर्धन

07:53 PM तेलंगाना में 33 नए कोरोना वायरस के मरीजों की पुष्टि

07:28 PM मुंबई के आर्थर रोड जेल में 81 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि

07:08 PM ITBP में पिछले 24 घंटों में 56 नए कोरोना मरीज, अब तक 156 संक्रमित

06:59 PM डॉक्टर सुसाइड केस: AAP विधायक प्रकाश जारवाल पर कोर्ट ने फैसला किया सुरक्षित

06:51 PM महाराष्ट्र: 24 घंटों में धारावी में 26 नए कोरोना वायरस के केस, 2 की मौत

06:41 PM दिल्ली के शालीमार बाग थाने के एडिशनल एसएचओ कोरोना पॉजिटिव

06:35 PM कर्नाटक में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 848 हुई, अब तक 31 की मौत

06:32 PM बीएसपी अध्यक्ष मायावती की सुरक्षा में तैनात दिल्ली पुलिस का ASI कोरोना पॉजिटिव

06:19 PM तमिलनाडु में 669 नए कोरोना वायरस के मरीजों की पुष्टि

05:59 PM इतिहासकार हरि शंकर वासुदेवन का निधन

Advertisement

05:49 PM उत्तर प्रदेश: नोएडा में तीन नए मरीज कोरोना वायरस से पॉजिटिव

05:32 PM केरल में 7 नए कोरोना वायरस के मरीजों की पुष्टि

04:50 PM दिल्ली: दो और इलाके कोरोना कंटेनमेंट क्षेत्र से हुए बाहर

04:36 PM बिहार में पिछले 24 घंटों में 68 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि

04:19 PM उत्तर प्रदेश: बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्र दत्त शुक्ल का निधन

03:47 PM महाराष्ट्र सीएम से अपील, ट्रेनों की इजाजत के लिए सीएम ममता से करें बात: फडणवीस

03:13 PM हरियाणा में सामने आए कोरोना के 20 नए केस, राज्य में करीब 700 मरीज

02:42 PM कोरोना पर कल दोपहर 3 बजे मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा करेंगे पीएम मोदी

02:17 PM J-k: पुंछ जिले में पाकिस्तान की ओर से फायरिंग, एक जवान जख्मी

01:57 PM दिल्ली में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.5

01:43 PM दिल्ली: कोरोना की चपेट में आकर नॉर्थ MCD के सिविल लाइंस स्कूल की टीचर की मौत

01:39 PM उत्तराखंड में मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे के लिए जारी किया ऑरेंज अलर्ट

01:27 PM लॉकडाउनः शिवसेना सांसद संजय राउत बोले-प्रवासी मजदूरों के लिए निजी वाहनों को मिले अनुमति

01:11 PM पिछले 24 घंटे में CISF के 18 जवान मिले कोरोना पॉजिटिव, संक्रमित जवानों की संख्या हुई 64

Advertisement

12:44 PM दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल बोले- फंसे हुए लोगों को वापस जाने का कर रहे इंतजाम

12:43 PM दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल बोले- कोरोना वॉरियर्स को दे रहे स्पेशल सुविधा

12:24 PM एयर इंडिया के 5 पायलट कोरोना पॉजिटिव, 72 घंटे पहले हुए थे टेस्ट

12:20 PM देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा हुआ 62,939, अब तक 2,109 लोगों की मौत

11:46 AM दिल्ली-एनसीआर में बदला मौसम का मिजाज, कई जगहों पर तेज आंधी-तूफान

11:12 AM आंध्र प्रदेश में 24 घंटे में कोरोना के 50 नए केस, मरीजों की संख्या पहुंची 1980

10:43 AM महाराष्ट्र में अब तक 786 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित, 7 की गई जान

10:26 AM चंडीगढ़ में कोरोना के 3 नए मामलों की पुष्टि, मरीजों की संख्या पहुंची 173

10:02 AM उत्तरी सिक्किम में चीन और भारतीय सैनिकों के बीच हुई झड़प-सूत्रों के हवाले से खबर

09:39 AM राजस्थान में कोरोना के 33 नए केस, राज्य में मरीजों की संख्या पहुंची 3741

09:28 AM देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 3,277 नए केस सामने आए, 128 मौतें, 1511 इलाज के बाद ठीक हुए

09:13 AM देश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 62939, अब तक 2109 लोगों की गई जान

Advertisement

09:05 AM दिल्ली: बवाना में कार्ड बोर्ड फैक्ट्री में लगी आग, मौके पर पहुंचीं दमकल की 14 गाड़ियां

08:49 AM साउथ कोरिया में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 34 नए केस, मरीजों की संख्या हुई 10,874

08:35 AM बिहार में बढ़ी कोरोना मरीजों की संख्या, अब तक 611 लोग संक्रमित

07:53 AM अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 1,568 कोरोना मरीजों की गई जान

07:28 AM ओडिशा में कोरोना के 58 नए केस, मरीजों की संख्या पहुंची 352

06:43 AM मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में ट्रक पलटा, 5 मजदूरों की मौत और 11 घायल

06:11 AM कोरोना वायरस से अमेरिका में हाहाकार, पिछले 24 घंटे में 1568 लोगों की मौत

06:05 AM दुनियाभर में कोरोना मरीजों की आंकड़ा 4 लाख के पार, अब तक 2,79,007 लोगों की गई जान

05:38 AM राहुल गांधी बोले- PM केयर्स फंड का ऑडिट सुनिश्चित करें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

05:02 AM केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित 10 राज्यों में तैनात करेगा टीमें

04:04 AM ब्राजील में कोरोना वायरस से हाहाकार, अब तक 10 हजार से ज्यादा लोगों की मौत

03:32 AM दुनियाभर में कोरोना वायरस का कहर, 40 लाख के पार पहुंची मरीजों की संख्या

03:01 AM जेलों में बंद कैदियों की रिहाई के लिए SC में याचिका लगाएगी जमीअत उलेमा-ए-हिंदः मौलाना मदनी

Advertisement

02:02 AM महाराष्ट्रः पुणे से 1131 यात्रियों को लेकर लखनऊ के लिए रवाना हुई श्रमिक स्पेशल ट्रेन

01:59 AM कोरोना वायरस के संकट के बीच मध्य प्रदेश में 50 आईएएस अधिकारियों का तबादला

01:04 AM यूपी: केशव मौर्य ने पुलवामा आतंकी हमले में शहीद जवान के परिजनों को 22 लाख रुपये की आर्थिक मदद की

12:09 AM दिल्ली: खजूरी खास थाने के 6 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित

12:02 AM त्रिपुरा में 17 नए बीएसएफ जवान कोरोना पॉजिटिव, आंकड़ा बढ़कर 119 हुआ

12:02 AM उत्तर प्रदेश में कोरोना के 163 नए मामले, अब तक 3373 संक्रमित

Advertisement
Advertisement