इलाहाबाद विश्वविद्यालय में शुक्रवार को छात्रों ने कुलपति कार्यालय में जमकर हंगामा किया और तोड़फोड़ की. प्रदर्शनकारी छात्र अपने तीन नेताओं का निलंबन रद्द करने की मांग को लेकर प्रदर्शन करने पहुंचे थे. हालात तनावपूर्ण देख पूरे विश्वविद्यालय परिसर में भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है.
छात्रसंघ अध्यक्ष दिनेश सिंह यादव, छात्र नेता अजीत सिंह और अविनाश दुबे को विगत चार फरवरी को कुलपति के स्टेनो व दो अन्य कर्मचारियों से मारपीट करने के आरोप में विश्वविद्यालय से निलंबित कर दिया गया था.
इन छात्र नेताओं का निलंबन रद्द करने की मांग को लेकर करीब सौ से ज्यादा छात्र कुलपति कार्यालय पहुंचे और तोडफोड़ की. निलंबित छात्र नेताओं ने कहा कि पांच मार्च से परीक्षाएं होने वाली हैं ऐसे में हमें परीक्षा से पहले निलंबन मुक्त किया जाए.
इलाहाबाद के पुलिस अधीक्षक (शहर) शैलेश कुमार यादव ने बताया कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. छात्रों के प्रदर्शन के मद्देनजर कुलपति कार्यालय सहित पूरे परिसर में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
उन्होंने कहा कि कुलपति सात मार्च तक छुट्टी पर हैं. ऐसे में विश्वविद्यालय प्रशासन के अन्य पदाधिकारियों के साथ मिलकर छात्रों से उनकी मांगों के लेकर बातचीत की कोशिशें की जा रही हैं.