scorecardresearch
 

सैलानियों को इंडिया टुडे ग्रुप का तोहफा, लॉन्च हुआ ट्रैवल प्लस डॉट इन

दुनिया भर से हिंदुस्तान आनेवाले सैलानियों को इंडिया टुडे ग्रुप ने एक तोहफा दिया है. ग्रुप की मैग्जीन ट्रैवेल प्लस ने टूरिज्म की सोशल नेटवर्किंग साइट वायन के साथ मिलकर एक वेबसाइट लॉन्च किया है.

Advertisement
X

दुनिया भर से हिंदुस्तान आनेवाले सैलानियों को इंडिया टुडे ग्रुप ने एक तोहफा दिया है. ग्रुप की मैग्जीन ट्रैवेल प्लस ने टूरिज्म की सोशल नेटवर्किंग साइट वायन के साथ मिलकर एक वेबसाइट लॉन्च किया है.

इस वेबसाइट को इंडिया टुडे मीडिया प्लेक्स में भारत सरकार के केंद्रीय पर्यटन मंत्री चिरंजीवी ने लॉंच किया.

यह वेबसाइट सैलानियों के लिए एक नया तोहफा है. एक ऐसा तोहफा, जो इंडिया टुडे ग्रुप ने दुनिया भर से भारत आने वाले टूरिस्ट्स को दिया है.

ग्रुप की मैगजीन ट्रैवेल प्लस ने टूरिज्म की मशहूर नेटवर्किंग साइट वायन यानी Where are You Now के साथ मिलकर एक अनोखा वेबसाइट लॉन्च किया है.

इस शानदार वेबसाइट के जरिए आप अपने सभी ट्रैवल प्लान को बड़े ही आराम से तय कर सकते हैं. बस एक क्लिक भर का फासला होगा सैलानियों और उनके लिए घूमने-फिरने से लेकर खाने-ठहरने तक के बहुतेरे ऑप्शन्स के बीच.

वेबसाइट लॉन्च के दौरान वायन के को-सीईओ जेरोम टौज और इंडिया टुडे ग्रुप की लाइफस्टाइल मैग्जिन्स की सीओओ माला सेखरी भी मौजूद थी.

Advertisement

दोनों ने उम्मीद ये जताई कि ट्रैवेल प्लस मैगजीन और वायन के इस गठबंधन से टूरिज्म संसार को नई और अनोखी तरह की सहूलियत मिलेगी.

वायन की वेबसाइट का मौजूदा वक्त में करीब 1 करोड़ 90 लाख लोग इस्तेमाल कर रहे हैं. अब ट्रैवल प्लस डॉट इन के लॉन्च को पर्यटन मंत्री भी टूरिज्म के लिए बेहतरीन कोशिश मान रहे हैं.

Advertisement
Advertisement