इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2012, ऐन एशियन सेंचुरी, सिक्योरिंग द ग्लोबल प्रॉमिस. मौका एशियाई सदी के जश्न, चिंतन और विचार विनिमय का. इंडिया टुडे के इस 11वें कॉन्क्लेव में बेहद नामचीन हस्तियों ने एशिया के भविष्य को अपनी नज़र से खंगाला. भारत समेत एशिया को चमकाने के लिए एक्सपर्ट की राय.