scorecardresearch
 

सीबीएसई की 10वीं के नतीजे घोषित

सीबीएसई के 10वीं क्लास के छात्रों का इंतजार खत्म, दसवीं के नतीजे आ चुके हैं. कुल 88 फीसदी बच्चे पास हुए हैं.

Advertisement
X

सीबीएसई के 10वीं क्लास के छात्रों का इंतजार खत्म, दसवीं के नतीजे आ चुके हैं. कुल 88 फीसदी बच्चे पास हुए हैं.

इस बार लड़कों ने अपना रिजल्ट दुरुस्त किया है और लड़कियों की बराबरी करने से जरा सा पीछे रह गए हैं. लड़कियां 89 फीसदी कामयाब रही हैं वहीं लड़के 88 फीसदी.

आज तीन रीजन के नतीजे आए हैं. ये हैं दिल्ली, गुवाहाटी और और इलाहाबाद अजमेर, चेन्नई और पंचकुला रीजन के नतीजे 26 तारीख को ही घोषित कर चुका है. रीजन की बात करें तो चेन्नई 95 फीसदी नतीजों के साथ सबसे आगे है. अजमेर 94 फीसदी और इलाहाबाद 89 फीसदी रिजल्ट के तीसरे नंबर पर है.

सीबीएसई के परिणाम देखने के लिए पहले स्वयं को www.results.nic.in या www.cbseresults.nic.in पर और www.cbse.nic.in पर पंजीकृत करें और फिर अपने ई-मेल पर अपना रिजल्ट पा सकते हैं. बोर्ड इंटरएक्टिव वायस रिस्पान्स सिस्टम के माध्यम से भी परिणाम बताएगा. सीबीएसई की मार्च में हुई दसवीं कक्षा की परीक्षा में 8 लाख से अधिक विद्यार्थी बैठे थे.

सीबीएसई के नतीजे फोन पर भी उपलब्ध होंगे. दिल्ली में छात्र 24357270, 28127030फोन नंबर पर डायल कर अपने नतीजे जान सकते हैं. दिल्ली से बाहर के छात्रों को इन नंबरों के आगे दिल्ली का कोड 011 लगाना होगा. एसएमएस के जरिए भी छात्र अपने नतीजे जान सकेंगे. इसके लिए उन्हें सीबीएसई 10 लिखकर अपना रोल नंबर लिखकर अपने सर्विस प्रोवाइडर की तरफ से दिए नंबर पर एसएमएस करना होगा.

Advertisement
Advertisement