सीबीएसई की 12वीं के नतजों में एक बार फिर लड़कियों ने बाजी मार ली है. सीबीएसई की परीक्षा में पिछले कुछ वर्षों से लड़कियां लगातार लड़कों से आगे रही हैं. इस बार जहां 86 प्रतिशत लड़कियां पास हुई वहीं लड़के केवल 77 प्रतिशत ही पास हुए.