scorecardresearch
 

रुचिका मामले में अब सीबीआई करेगी जांच

रुचिका गिरहोत्रा छेड़छाड़ मामले में सीबीआई हरियाणा के पूर्व पुलिस महानिदेशक एस पी एस राठौड़ और अन्य के खिलाफ दर्ज नये एफआईआर की जांच करेगी.

Advertisement
X

रुचिका गिरहोत्रा छेड़छाड़ मामले में सीबीआई हरियाणा के पूर्व पुलिस महानिदेशक एस पी एस राठौड़ और अन्य के खिलाफ दर्ज नये एफआईआर की जांच करेगी.

केंद्र सरकार की ओर से सोमवार को जारी अधिसूचना के अनुसार सीबीआई सभी तीन नये मामलों की जांच करेगी जिसमें से एक में राठौड़ पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया है. इस आशय की शिकायत रुचिका के परिवार की ओर से दर्ज की गई है.

इस संबंध में रुचिका के पिता एस सी गिरहोत्रा और भाई आशू की ओर से दर्ज दो अन्य एफआईआर में राठौड़ पर हत्या का प्रयास करने, गलत तरीके से कैद रखना और रुचिका की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया गया है.

उल्लेखनीय है कि रुचिका के साथ पूर्व आईपीएस अधिकारी ने 12 अगस्त 1990 को छेड़छाड़ की थी जिसके तीन वर्ष बाद उसने आत्महत्या कर ली थी. निचली अदालत ने इस मामले में राठौड़ को हाल ही में छह महीने की जेल की सजा सुनाई थी और 1000 रुपये का जुर्माना लगाया था.

Advertisement
Advertisement