फिल्म भाग मिल्खा भाग देखकर अमेरिका के स्टार रनर और एथलीट, कई ओलंपिक गोल्ड मेडल जीत चुके कार्ल लुईस ने एथलीट मिल्खा सिंह को फोन किया. सोमवार शाम को मिल्खा के चंडीगढ़ स्थित घर पर लुईस का फोन आया. दोनों आपस में पहली बार बात करत रहे थे. लुईस ने हाल ही में अमेरिका में भाग मिल्खा भाग देखी और उसके बाद से वह मिल्खा सिंह से बात करना चाह रहे थे.

फिल्म से जुड़े सूत्रों के मुताबिक कार्ल लुईस ने अमेरिका में फिल्म देखी. दोनों ही अपने अपने देशों के सुपर स्टार हैं.आपस में पहले कभी बात भी नहीं हुई. मगर फिर सभी को चौंकाते हुए उन्होंने मिल्खा जी को फोन किया. इतनी दूर बैठे और पीढ़ियों के फर्क वाले एथलीट से इतना सम्मान पाकर मिल्खा गदगद हैं.

उधर फिल्म के डायरेक्टर राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने भी इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि हां फिल्म देखने के बाद कार्ल ने मिल्खा को फोन किया था.हम सबने सोचा था कि इस महान एथलीट के जीवन पर बनी फिल्म लाखों लोगों को प्रेरित करेगी. मगर हमें नहीं पता था कि दूर परदेस में भी इसका इतना असर होगा.
क्या आपने देखी भाग मिल्खा भाग, पढ़ें रिव्यू और करें फैसला