scorecardresearch
 

कैट की सरकार से मांग- चीनी निवेश से शुरू हुए स्टार्टअप की भी हो जांच

कैट ने चीनी निवेश के साथ शुरू हुई फ्लिपकार्ट, मेक माय ट्रिप, जोमेटो, स्विगी और अन्य ऐप्स की भी जांच करने की मांग की है. इसके अलावा कैट ने पत्र में कहा कि जिन चीनी कंपनियों का औद्योगिक कारखाना भारत में स्थित है,उनकी भी जांच करनी चाहिए.

Advertisement
X
अन्य चीनी निवेश वाले स्टार्टअप की जांच की मांग
अन्य चीनी निवेश वाले स्टार्टअप की जांच की मांग

  • देश की सुरक्षा और डेटा प्राइवेसी की जांच की मांग
  • कैट ने पीएम का ऐप बैन करने के लिए आभार जताया

चीन के साथ सीमा विवाद के बाद भारत सरकार ने 59 चीनी ऐप को बैन करने का फैसला किया है. ऐसे में टिक टॉक को गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर से हटा दिया गया है. अब कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को एक पत्र लिखा है. पत्र में देश की सुरक्षा और डेटा प्राइवेसी की जांच की मांग की गई है.

कैट ने चीनी निवेश के साथ शुरू हुई फ्लिपकार्ट, मेक माय ट्रिप, जोमेटो, स्विगी और अन्य ऐप्स की भी जांच करने की मांग की है. इसके अलावा कैट ने पत्र में कहा कि जिन चीनी कंपनियों का औद्योगिक कारखाना भारत में स्थित है उनकी भी जांच करनी चाहिए.

Advertisement

पहले चीनी कंपनियों के ठेकों पर वार, अब 59 ऐप बैन, गलवान के बाद भारत ने चीन को ऐसे दी चोट

ऐप्स को बैन करना बहुत जरूरी था- कैट

कैट ने 59 चीनी ऐप को बैन करने के फैसले के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार भी प्रकट किया है. कैट ने कहा कि देश की सुरक्षा और भारतीयों की गोपनीयता के लिए इन ऐप्स को बैन करना बहुत जरूरी था.

कोरोना काल में छठी बार देश को संबोधित करेंगे मोदी, अबतक ये ऐलान किए

वित्तर मंत्री निर्मला सीतारमण के अलावा कैट ने सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद और वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल को भी पत्र लिखा है. पत्र में कहा गया है कि पेटीएम मॉल, पेटीएम, ओला, ओयो, जोमैटो, पॉलिसी बाजार, बिग बास्केट, दिल्लीवरी, ड्रीम 11, हाइक, स्नैपडील, लैंसकार्ट, बायजो क्लास समेत कई स्टार्टअप्स में चीनी कंपनियों ने निवेश कर रखा है. जांच में ये सुनिश्चित किया जाए कि निवेश की आड़ में कोई बेइमानी न की जाए.

Advertisement
Advertisement