scorecardresearch
 

चार लोकसभा और छह विधानसभा सीटों पर उपचुनाव

रविवार को देश के चार लोकसभा और छह विधानसभा सीटों पर उप चुनाव हो रहा है, जहां दिग्गजों की साख दांव पर है.

Advertisement
X

रविवार को देश के चार लोकसभा और छह विधानसभा सीटों पर उप चुनाव हो रहा है, जहां दिग्गजों की साख दांव पर है.

सबसे दिलचस्प मुकाबला बिहार के महाराजगंज में हैं. यहां आरजेडी के प्रभुनाथ सिंह, जेडीयू के पीके शाही और कांग्रेस के जितेंद्र स्वामी के बीच तिकोना मुकाबला है. इस चुनाव लालू और नीतीश की साख से जोड़कर देखा जा रहा है.

उधर, पश्चिम बंगाल में हावड़ा सीट पर ममता बनर्जी की अग्नि परीक्षा है. शारदा चिटफंड घोटाले के साये में ये चुनाव हो रहा है ऐसे में चुनावी नतीजे से ममता की लोकप्रियता आंकी जाएगी.

गुजरात में पोरबंदर और बनारकंठा में भी लोकसभा उप चुनाव हो रहा है. ये दोनों सीटें कांग्रेस के पास थीं. लिहाजा के लिए कांग्रेस के सामने सीट बचाने की चुनौती है.

जहां तक विधानसभा उपचुनाव का सवाल है तो गुजरात की चार और महाराष्ट्र की यवतमाल और यूपी की हंडिया सीट पर उपचुनाव हो रहा है.

Advertisement
Advertisement