scorecardresearch
 

बिंद्रा आईएसएसएफ की एथलीट समिति में

अभिनव बिंद्रा भले ही इस बार विश्व चैम्पियनशिप में पदक नहीं जीत सके हों लेकिन ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता इस भारतीय निशानेबाज को अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ की एथलीट समिति में चुना गया है.

Advertisement
X

अभिनव बिंद्रा भले ही इस बार विश्व चैम्पियनशिप में पदक नहीं जीत सके हों लेकिन ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता इस भारतीय निशानेबाज को अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ की एथलीट समिति में चुना गया है.

बीजिंग ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता बिंद्रा को म्युनिख में संपन्न 50वीं विश्व चैम्पियनशिप के दौरान उनके साथी निशानेबाजों ने इस चार सदस्यीय पेनल में चुना.

चार साल पहले विश्व चैम्पियन बने बिंद्रा दस मीटर एयर राइफल वर्ग में 25वें स्थान पर रहे.

समिति में बिंद्रा के नाम का प्रस्ताव भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ ने रखा जिसके साथ अक्सर सुविधाओं और चयन प्रक्रिया के मसले पर उनकी ठनती आई है.

कुल 827 निशानेबाजों ने समिति के सदस्यों के लिये मतदान किया. बिंद्रा के अलावा स्लोवाकिया के रामंड देबेवेच, फ्रांस के फ्रेंक डुमोलिन और रूस के ब्लादीमिर इसाकोव भी इसमें चुने गए हैं.

सात बार के ओलंपियन देबेवेच ने 2000 ओलंपिक में 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन में स्वर्ण जीता था जबकि डुमोलिन इसी साल 10 मीटर एयर पिस्टल में शीर्ष पर रहे.

Advertisement

इसाकोव ने 2004 एथेंस ओलंपिक में दस मीटर एयर पिस्टल का कांस्य पदक जीता. वह बीजिंग ओलंपिक की 50 मीटर पिस्टल स्पर्धा में तीसरे स्थान पर रहे.

समिति खिलाड़ियों से उनकी जरूरतों और समस्याओं के बारे में पूछेगी. इसका गठन खिलाड़ियों और आईएसएसएफ के बीच सीधे संवाद के लिये किया गया है.

Advertisement
Advertisement