शनिवार शाम नालंदा जिले में हुई भीषण बस दुर्घटना में एक ओर जहां 6 लोगों की मौत हो गई, वहीं दो दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. ये बस दुर्घटना बिंद थाना अंतर्गत मिसयां गांव के झगड़ुया मोड़ के पास तब घटी जब एक ओवरलोडेड बस के ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और बस 8 फुट गहरे गड्ढे में जा गिरी. यात्रियों से भरी बस बिहारशरीफ से सरमेरा के कथराही गांव जा रही थी.
ओवरलोड थी बस
सूत्रों के मुताबिक बस ओवरलोड होने के बावजूद ड्राइवर तेज रफ्तार से बस को चला रहा था और एक मोड़ पर बस अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरी जिससे यह भीषण दुर्घटना हुई. घटना की सूचना जैसे ही जिला प्रशासन को मिली, तुरंत नालंदा के जिलाधिकारी त्यागराजन और पुलिस अधीक्षक कुमार आशिश मौके पर पहुंचे और देर रात बचाव कार्य शुरू हुआ.
घायलों का चल रहा है इलाज
इस हादसे में जो छह लोग पूरी तरह से घायल हुए, उनको इलाज के लिए तुरंत ही बिहारशरीफ सदर अस्पताल में लाया गया और उनका इलाज शुरू किया गया. बाकियों को वहीं नजदीक के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिन 6 लोगों की मौत हुई है, उनमें से 5 लोगों की पहचान कर ली गई है. इनके नाम विकास, संजय महतो, विपिन राम, बबलू प्रसाद और रामप्रीत के तौर पर की गई.
मृतकों के परिजनों को मुआवजे की घोषणा
घटना के तुरंत बाद हर सरकार ने आपदा राहत कोष से प्रत्येक मृतकों के परिजनों को 4-4 लाखों रुपए की सहायता राशि देने का आदेश किया है.