scorecardresearch
 

NEWS@9AM: अभी तक की सारी अहम खबरें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को सिलिकॉन वैली में माइक्रोसॉफ्ट, गूगल और एप्पल के सीईओ से मुलाकात करेंगे. उधर सीएम नीतीश कुमार बिहार चुनाव के लिए आज से अपने कैंपेन की शुरुआत करने जा रहे हैं. वहीं मक्का भगदड़ में मरने वाले भारतीयों की तादाद 18 तक पहुंच गई है. पढ़ें अभी तक की कुछ और अहम खबरें...

Advertisement
X
बीजेपी नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी (फाइल फोटो)
बीजेपी नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी (फाइल फोटो)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को सिलिकॉन वैली में माइक्रोसॉफ्ट, गूगल और एप्पल के सीईओ से मुलाकात करेंगे. उधर सीएम नीतीश कुमार बिहार चुनाव के लिए आज से अपने कैंपेन की शुरुआत करने जा रहे हैं. वहीं मक्का भगदड़ में मरने वाले भारतीयों की तादाद 18 तक पहुंच गई है. पढ़ें अभी तक की कुछ और अहम खबरें...

1. UN में PM मोदी की दो टूक-सुरक्षा परिषद में बदलाव जरूरी, आज सिलिकॉन वैली पहुंचेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को सिलिकॉन वैली में होंगे. किसी भारतीय प्रधानमंत्री का 30 साल में यह पहला दौरा है. इस दौरान मोदी माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला, गूगल के सुंदर पिचई और एपल के सीईओ टिम कुक से मिलेंगे. जाहिर है सिलिकॉन वैली है तो मोदी का फोकस भी टेक्नोलॉजी और इनोवेशन पर रहेगा.

2. JNU का नाम बदला जाए, नेहरू तो 'थर्ड क्लास' पास थे: स्वामी
पूर्व केंद्रीय मंत्री और BJP नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी ने JNU को लेकर एक विवादित बयान दिया है. स्वामी ने कहा कि उन्होंने JNU का नाम नेताजी सुभाषचंद्र बोस के नाम पर करने का प्रस्ताव दिया था, क्योंकि नेताजी पढ़े-लिखे आदमी थे, पर नेहरू 'थर्ड क्लास' पास थे.

Advertisement

3. असम में महसूस किए गए भूकंप के झटके
शुक्रवार की रात असम में गुवाहाटी के आस-पास के क्षेत्रों में भूकंप के झटके आए. रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 4.6 दर्ज की गई.

4. BJP ने राहुल को बताया- भारतीय राजनीति का 'बिगड़ैल बच्चा'
भाजपा ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को भारतीय राजनीति का 'बिगड़ैल बच्चा' करार दिया है. भाजपा प्रवक्ता एम जे अकबर ने राहुल पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस उनके समग्र नेतृत्व में पूरी तरह से गैर जिम्मेदार तरीके से व्यवहार कर रही है.

5. दरभंगा में ऑक्सीजन के अभाव में 4 महिलाओं की मौत
बिहार के दरभंगा स्थित दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (डीएमसीएच) में शुक्रवार को मेडिसीन विभाग के आईसीयू में कथित रूप से ऑक्सीजन पाइप लाइन के ठप्प हो जाने के कारण 45 मिनट के दौरान 4 मरीजों की मौत हो गई.

Advertisement
Advertisement