दिल्ली में डेंगू के बहाने सियासत शुरू हो गई है. LG की ओर से दिल्ली के अफसरों को भेजे गए नोटिस की टाइमिंग पर सवाल खड़ा करते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा कि वो इस मामले को पीएम तक लेकर जाएंगे. वहीं, कोलकाता में सीएम ममता बनर्जी ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस से जुड़ी 64 फाइलों को सार्वजनिक कर दिया है. पढ़ें अभी तक की बड़ी खबरें...
1. LG की चिट्ठी को लेकर PM मोदी से आपत्ति दर्ज कराएंगे दिल्ली के CM केजरीवाल
दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने केंद्र और तमाम सियासी पार्टियों से अपील की है कि वे डेंगू के खतरे से निपटने के बढ़-चढ़कर योगदान करें. केजरीवाल ने कहा कि
इस बेहद गंभीर मसले पर सियासत नहीं होनी चाहिए.
2. पश्चिम बंगाल सरकार ने नेताजी से जुड़ी 64 फाइलें सार्वजनिक की
नेताजी सुभाष चंद्र बोस से जुड़ी 64 फाइलों को CD के रूप में आम लोगों और नेताजी के परिजनों के बीच बांट दिया गया है. इस तरह लंबे इंतजार के बाद लोगों को
नेताजी के जीवन के कुछ रहस्यों के बारे में ठोस जानकारी मिल सकेगी.
3. नई योजनाओं से बदलेगी गरीबों की किस्मत: PM मोदी
PM नरेंद्र मोदी ने वाराणसी दौरे पर एक कार्यक्रम में कहा कि नई योजनाओं की शुरुआत से काशी का भाग्य बदलेगा. उन्होंने कहा कि तकनीक की मदद से गरीबों के
जीवन में सुखद बदलाव आएगा.
4. LJP ने जारी की 12 उम्मीदवारों की सूची
एनडीए में शामिल एलजेपी ने बिहार चुनाव के लिए शुक्रवार को 12 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की. एलजेपी के नेता चिराग पासवान ने उम्मीदवारों की सूची
जारी की.
5. पटना वीमेंस कॉलेज के बाहर बीच सड़क पर धरने पर बैठीं छात्राएं
छात्रा के साथ छेड़खानी करने के आरोपों से घिरे प्रोफेसर की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शुक्रवार को भी पटना वीमेंस कॉलेज की छात्राओं ने कैंपस के बाहर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी छात्राओं ने बीच सड़क पर नारेबाजी शुरू कर दी जिससे ट्रैफिक जाम हो गया.