छात्रा के साथ छेड़खानी करने के आरोपों से घिरे प्रोफेसर की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शुक्रवार को भी पटना वीमेंस कॉलेज की छात्राओं ने कैंपस के बाहर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी छात्राओं ने बीच सड़क पर नारेबाजी शुरू कर दी जिससे ट्रैफिक जाम हो गया.
छात्राओं का आरोप है कि प्रिंसिपल ने भी मामले को दबाने की कोशिश की इसलिए उनके खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए. छात्राओं के समर्थन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परीषद (ABVP) और ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (AISA) के छात्र भी सड़क पर उतर आए. इससे पहले बुधवार को आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे AISA के छात्रों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.
गौरतलब है कि बैचलर ऑफ मास कम्युनिकेशन की फाइनल ईयर की छात्राओं ने आरोप लगाया है कि आरोपी शिक्षक लेक्चर के दौरान डबल मीनिंग शब्दों का इस्तेमाल करते हैं. छात्राओं की शिकायत पर पुलिस ने शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.