scorecardresearch
 

भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन से गिरा यात्री तो RPF जवान ने बचाई जान, देखें VIDEO

भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन से उतरने के दौरान एक रेलयात्री प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच गिर गया. तभी ड्यूटी पर तैनात रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के कॉन्स्टेबल एनबी राव ने उसे देखा और तुरंत ऊपर खींच लिया.

Advertisement
X
चलती ट्रेन से गिरता यात्री (फोटो-ANI)
चलती ट्रेन से गिरता यात्री (फोटो-ANI)

रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के एक कॉन्स्टेबल ने भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन से उतरते समय एक यात्री की जान बचाई. दरअसल, एक रेलयात्री भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन से उतरने के दौरान प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच गिर गया. तभी ड्यूटी पर तैनात रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के कॉन्स्टेबल एनबी राव ने उसे देखा और तुरंत ऊपर खींच लिया.

रेलवे स्टेशन की यह घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसे देखकर पता चलता है कि कॉन्स्टेबल की बहादुरी और ड्यूटी पर सतर्क रहने की वजह से ट्रेन से गिरते शख्स की जान बच गई. गिरते रेलयात्री की जान बचाकर आरपीएफ कॉन्स्टेबल एनबी राव ने यात्री सुरक्षा के प्रति सजग रहने की मिसाल पेश की है.

Advertisement
Advertisement