रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के एक कॉन्स्टेबल ने भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन से उतरते समय एक यात्री की जान बचाई. दरअसल, एक रेलयात्री भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन से उतरने के दौरान प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच गिर गया. तभी ड्यूटी पर तैनात रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के कॉन्स्टेबल एनबी राव ने उसे देखा और तुरंत ऊपर खींच लिया.
#WATCH Odisha: Railway Protection Force (RPF) Constable NB Rao saves a man, at Bhubaneswar railway station, who had fallen off a train on the platform yesterday. pic.twitter.com/AqeSKtFEGs
— ANI (@ANI) June 24, 2019
रेलवे स्टेशन की यह घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसे देखकर पता चलता है कि कॉन्स्टेबल की बहादुरी और ड्यूटी पर सतर्क रहने की वजह से ट्रेन से गिरते शख्स की जान बच गई. गिरते रेलयात्री की जान बचाकर आरपीएफ कॉन्स्टेबल एनबी राव ने यात्री सुरक्षा के प्रति सजग रहने की मिसाल पेश की है.