वेनेजुएला की अदालत ने देश के एक अग्रणी अखबार पर खूनी तस्वीरों के अलावा बंदूक और अन्य प्रकार की हिंसक तस्वीरें प्रकाशित करने पर प्रतिबंध लगा दिया है. अदालत ने कहा है कि शवगृह में रखे मुर्दों की तस्वीरें प्रकाशित करने पर अखबार के खिलाफ भारी जुर्माना लगाया जा सकता है.
वेनेजुएला के अधिकारियों ने बताया कि देश के सबसे पुराने अखबारों में से एक ‘अल नेशनल’ के लिए अदालत ने यह आदेश जारी किया है. अदालत ने बच्चों और किशोरों को हिंसक तस्वीरों से दूर रखने के इरादे से यह निर्देश दिया है.
गौरतलब है कि ‘अल नेशनल’ अखबार राष्ट्रपति शावेज का कटु आलोचक है. हालांकि विपक्षी दलों ने अखबार पर ऐसे किसी भी प्रतिबंध को राजनीति से प्रेरित करार दिया है.