scorecardresearch
 

हमारे भाई की शहादत पर ना हो राजनीति: जयसिंह

पुंछ के मेंढर में शहीद हुए लांस नायक हेमराज के परिवार के लोगों ने इस पूरे मुद्दे पर सियासत ना करने की अपील की है. शहीद के परिजनों का कहना है कि इस मुद्दे पर अगर राजनीति होती है तो वह शहादत का अपमान होगा.

Advertisement
X

पुंछ के मेंढर में शहीद हुए लांस नायक हेमराज के परिवार के लोगों ने इस पूरे मुद्दे पर सियासत ना करने की अपील की है. शहीद के परिजनों का कहना है कि इस मुद्दे पर अगर राजनीति होती है तो वह शहादत का अपमान होगा.

शहीद हेमराज के भाई जयसिंह ने एमएनएस नेता राज ठाकरे के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. उनका कहना है कि किसी को भी हमारे भाई की शहादत पर राजनीति नहीं करनी चाहिए. ये ठीक नहीं है, ये सारी बातें हमें दुख पहुंचाती हैं.

उधर बुधवार को शहीद हेमराज के घर पहुंचे आर्मी चीफ जनरल विक्रम सिंह ने भरोसा दिलाया है कि शहीद के परिवार वालों का खयाल रखा जाएगा. जनरल विक्रम सिंह ने कहा कि हेमराज की शहादत को हमेशा याद रखा जायेगा. हेमराज के गांव में पत्रकारों से आर्मी चीफ ने कहा कि हेमराज का परिवार सेना का परिवार है. खासतौर पर उनके बच्चों की पढाई का पूरा खर्च सेना ही उठाएगी.

एलओसी पर पाकिस्तान के रवैये पर जनरल विक्रम सिंह ने बड़े ही तीखे अंदाज में जवाब दिया. उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तानी सैनिकों ने फिर से सीमा पर करने की हिमाकत की तो उन्हें करारा जवाब दिया जाएगा. जनरल बिक्रम सिंह की पत्नी सुरजीत कौर का कहना था कि शहीद हेमराज का बदला तभी पूरा होगा जब सरकार ईट का जवाब पत्थर से दे.

Advertisement
Advertisement