scorecardresearch
 

अब सेना के जवानों को मिलेंगे ब्रांडेड स्पोर्ट्स शूज, चमकेगी इमेज

अब तक 'भारतीय सेना' शब्द सामने आते ही एक खास तरह की छवि दिमाग में कौंधा करती है. पर जल्द ही सेना की यह इमेज चमकने वाली है. दरअसल, अब सेना के जवानों को पुराने कैनवस शूज की जगह स्पोटर्स शूज दिए जाने की तैयारी हो रही है.

Advertisement
X
अब ताकत के साथ-साथ चमक-दमक भी...
अब ताकत के साथ-साथ चमक-दमक भी...

अब तक 'भारतीय सेना' शब्द सामने आते ही एक खास तरह की पुरानी छवि दिमाग में कौंधा करती है. पर जल्द ही सेना की यह इमेज चमकने वाली है. दरअसल, अब सेना के जवानों को पुराने कैनवस शूज की जगह स्पोर्ट्स शूज दिए जाने की तैयारी चल रही है.

अंग्रेजी अखबार 'द इंडियन एक्सप्रेस' ने इस बारे में रिपोर्ट प्रकाशित की है. अब तक सेना के जवानों को कैनवस पीटी शूज मिला करते थे, वह भी एक खास भूरे रंग के. सेना इसे बदलने को तैयार है. सेना ने स्पोर्ट्स शूज बनाने वाली एक मल्टीनेशनल कंपनी से संपर्क साधे जाने की तैयारी कर रही है.

जवानों की जरूरत के मुताबिक डिजाइन
कंपनी से कहा जाएगा कि वह जवानों की जरूरत को ध्यान में रखकर पूरी तरह नया स्पोर्ट्स शूज तैयार करे. कुछ खास यूनिट में कई तरह के जूतों की जांच-परख चल रही है. सेना को भरोसा है कि जल्द ही इस बारे में कॉन्ट्रैक्ट साइन हो जाएगा.

Advertisement
Advertisement