थलसेना प्रमुख जनरल बिक्रम सिंह जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे और उन्हें उन समस्याओं की विस्तार से जानकारी देंगे, जिनसे थलसेना जूझ रही है. इन मुद्दों में अहम हथियार प्रणालियों की कमी भी शामिल है.
जनरल बिक्रम सिंह को बुधवार को ही पीएम से मिलना था, पर केंद्रीय मंत्री गोपीनाथ मुंडे के निधन के कारण कार्यक्रम रद्द कर दिया गया.
थलसेना अधिकारियों ने बताया कि थलसेना प्रमुख और प्रधानमंत्री की मुलाकात इस हफ्ते या अगले हफ्ते की शुरुआत में हो सकती है. बीते 26 मई को मोदी के प्रधानमंत्री बनने के तुरंत बाद जनरल बिक्रम सिंह ने उनसे करीब 15 मिनट तक मुलाकात की थी और देश की सुरक्षा हालात पर चर्चा की थी.
प्रधानमंत्री के साथ वार्ता के दौरान थलसेना प्रमुख चीन और पाकिस्तान से सटी सीमा के पास की स्थिति के अलावा जम्मू-कश्मीर व पूर्वोत्तर में उग्रवाद की स्थिति की जानकारी दे सकते हैं. थलसेना प्रमुख सेना की जरूरतों की तरफ भी प्रधानमंत्री का ध्यान खींच सकते हैं.
थलसेना को तोपों की सख्त जरूरत है और उसे सियाचिन ग्लेशियर जैसे ऊंचाई वाले इलाकों में सैनिकों व चौकियों को बनाए रखने के लिए नए हल्के हेलिकॉप्टर भी चाहिए.