कोरोना के कर्मवीरों को रविवार सरहद के शूरवीरों ने सलामी दी. सेना के तीनों अंगों के जवान कोरोना को शिकस्त देने में जुड़े हजारों डॉक्टरों, नर्सों और मेडिकल स्टाफ, सफाई कर्मी और दूसरे फ्रंटलाइन योद्धाओं के प्रति आभार प्रकट करते हुए उन पर पुष्प वर्षा की. ये अनमोल नजारा पूरे हिन्दुस्तान में उत्तर से दक्षिण तक और पूरब से पश्चिम तक देखने को मिला.
दिल्ली के पुलिस वॉर मेमोरियल में सलामी देते हुए इस कार्यक्रम की शुरुआत हुई. राजधानी में स्थित एम्स और सफदरजंग अस्पताल पर सेना की ओर से पुष्प वर्षा की गई. स्वास्थ्यकर्मियों के सम्मान में सेना का ये योगदान उनके जज्बे को ताकत देने वाला रहा. एलएनजेपी, जीटीबी, जीटीबी और राजीव गांधी अस्पताल में भी सेना ने सम्मान भरा पैगाम दिया.
#WATCH दिल्ली: LNJP अस्पताल में कार्यरत एक कोरोना वॉरियर ने वायु सेना द्वारा फ्लाई पास्ट करने के लिए उनके प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्हें सल्यूट किया। pic.twitter.com/ZqEQebEdxd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 3, 2020
Delhi: IAF chopper showers flower petals on All India Institute of Medical Sciences to express gratitude and appreciation towards medical professionals fighting COVID19 pic.twitter.com/RY0X96zSPm
— ANI (@ANI) May 3, 2020
(फोटो-नदीम)
Delhi: Indian Air Force chopper showers flower petals on Lok Nayak Jai Prakash Narayan (LNJP) Hospital to pay tribute to healthcare workers fighting against COVID19 pandemic pic.twitter.com/TLyYe2zYx4
— ANI (@ANI) May 3, 2020
नेवी की ओर से कोरोना के कर्मवीरों की सलामी दी जा रही है. बंगाल की खाड़ी में INS Jalashwa के जरिए उनका सम्मान किया जा रहा है.
INS Jalashwa in the Bay of Bengal saluting the #CoronaWarriors including doctors, nurses, other health workers, sanitation staff and police personnel fighting against the COVID19 pandemic. pic.twitter.com/OslZSCuATS
— ANI (@ANI) May 3, 2020
चेन्नई के राजीव गांधी अस्पताल में सेना की ओर से कोरोना योद्धाओं के सम्मान में पुष्पवर्षा की जा रही है.
#WATCH IAF chopper showers petals on Rajiv Gandhi Government General Hospital in Chennai, to pay tribute to healthcare workers fighting COVID19 pandemic pic.twitter.com/e2fUQniyaY
— ANI (@ANI) May 3, 2020
#WATCH IAF chopper showers petals on Rajiv Gandhi Government General Hospital in Chennai, to pay tribute to healthcare workers fighting COVID19 pandemic pic.twitter.com/e2fUQniyaY
— ANI (@ANI) May 3, 2020
लखनऊ के केजीएमयू अस्पताल पर पुष्पवर्षा
#WATCH Indian Air Force aircraft shower flowers on King George's Medical University in Lucknow to express gratitude towards medical professionals fighting #COVID19. pic.twitter.com/idIGNnM2Wj
— ANI UP (@ANINewsUP) May 3, 2020
राजधानी में भारतीय वायु सेना के विमान ने राजपथ पर उड़ान भरी. यहां सेना ने कोरोना वॉरियर्स और सभी फ्रंटलाइन योद्धाओं का आभार व्यक्त किया. थोड़ी देर में एम्स के हेल्थ वर्कर्स का सेना सम्मान करेगी.
Delhi: Indian Air Force aircraft flypast over Rajpath to express gratitude towards medical professionals and all frontline workers in fighting COVID19 pic.twitter.com/EsYWLWy3C5
— ANI (@ANI) May 3, 2020
बता दें कि सेना ने इसके लिए व्यापक इंतजाम किए हैं. चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने शुक्रवार को घोषणा की थी कि सेना के तीनों अंग कोरोना के कर्मवीरों के प्रति आभार प्रकट करेंगे.
आसमान में वायुसेना का फ्लाई पास्ट
पहला फ्लाइ पास्ट श्रीनगर से त्रिवेंद्रम तक होगा जबकि दूसरा फ्लाई पास्ट डिब्रुगढ़ से कच्छ तक किया जाएगा. भारतीय वायु सेना के ट्रांसपोर्ट विमान और फाइटर जेट इस फ्लाई पास्ट में शामिल होंगे. नेवी के हेलीकॉप्टर कोरोना अस्पतालों पर आसमान से फूल बरसाएंगे. इंडियन आर्मी देशभर के करीब करीब सभी जिलों में कोविड अस्पतालों में माउंटेन बैंड परफॉर्मेंस देगी. नौ सेना के लड़ाकू जहाज दोपहर 3 बजे के बाद रोशन नजर आएंगे. पुलिस बलों के सम्मान में सशस्त्र बल पुलिस मेमोरियल पर माल्यार्पण करेंगे.
जिन शहरों में फाइटर जेट्स फ्लाई पास्ट करेंगे वे शहर हैं, दिल्ली, मुंबई, जयपुर, अहमदाबाद, गुवाहाटी, पटना और लखनऊ. जिन शहरों में ट्रासपोर्ट एयरक्राफ्ट फ्लाई पास्ट करेंगे वे शहर हैं श्रीनगर, चंडीगढ़, दिल्ली, जयपुर, भोपाल, मुंबई, हैदराबाद, बेंगलुरु, कोयम्बटूर और तिरुवनंतपुरम.
अस्पतालों के बाहर आर्मी बैंड की धुन
एम्स, कैंट बोर्ड हॉस्पिटल और नरेला हॉस्पिटल के बाहर आर्मी बैंड परफॉम करेगा. बेस हॉस्पिटल पर आर्मी बैंड की धुन सुनाई देगी. जबकि गंगाराम हॉस्पिटल और आरएंडआर हॉस्पिटल के बाहर माउंटेन बैंड की परफॉर्मेंस होगी.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
इंडियन एयरफोर्स और नेवी के हेलिकॉप्टर्स अस्पतालों के ऊपर उड़ान भरेंगे और पुष्पवर्षा करेंगे. दिल्ली में एम्स, दीन दयाल उपाध्याय, जीटीबी, एलएनजेपी, आरएमएल, सफदरजंग, गंगा राम, बाबा साहेब आम्बेडकर अस्पताल, मैक्स, अपोलो, आर्मी अस्पताल के ऊपर आज फूलों की बारिश होगी.
दिल्ली के राजपथ पर 26 जनवरी जैसा नजारा
दिल्ली के राजपथ पर जब आपकी नजरें आसमान की ओर जाएंगी तो आपको एक बार फिर से 26 जनवरी जैसा नजारा देखने को मिलेगा. यहां पर सुखोई- 30, मिग-29 और जगुआर उड़ान भरेंगे. ये विमान 30 मिनट तक पूरे शहर का चक्कर लगाएंगे.